विश्व प्रसिद्ध वृंदावन की रासलीला का मंचन 26 फरवरी से, नौ दिवसीय आयोजन को लेकर हुई बैठक

Spread the love

सोनभद्र। भारतीय संस्कृति, आध्यात्मिकता व धर्म, को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बांके बिहारी सेवा समिति सोनभद्र नगर द्वारा वृंदावन की विश्व प्रसिद्ध रासलीला का मंचन नगर के श्री रामलीला मैदान में किया जाएगा जिसकी तैयारी को लेकर मंगलवार की देर शाम नगर के श्री बांके बिहारी मंदिर में बैठक की गई।

    बैठक को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के संयोजक राम प्रसाद यादव ने बताया कि 26 से 6 मार्च 2025 तक प्रतिदिन शाम 7रू00 बजे से लेकर 10रू30 बजे तक श्री कृष्ण की रासलीलाओं का मंचन अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त वृंदावन के सुप्रसिद्ध कलाकारों द्वारा किया जाएगा। जिसमें भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव, बाल लीला, माखन चोरी, पूतना वध, कंस का अत्याचार व लठमार होली सहित श्री कृष्ण की विभिन्न लीलाओं का मंचन कलाकारों द्वारा किया जाएगा।
    बैठक में आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा पदाधिकारियों का भी सर्व समिति से चयन किया गया जिसमें सचिन गुप्ता को अध्यक्ष, महामंत्री धीरज जालान, कोषाध्यक्ष बचाऊ पांडे को बनाया गया। बैठक का सफल संचालन प्रमोद गुप्ता द्वारा किया गया।     इस अवसर पर मुख्य रूप से समिति के संरक्षक जितेंद्र सिंह, पवन जैन, अशोक श्रीवास्तव, धर्मेश बाबू,  मनोज सिंह, राकेश गुप्ता, प्रमोद गुप्ता, विधु शेखर, सन्नू केसरी, हर्षवर्धन, बृजेश शुक्ला, अनिल पांडे सहित अन्य लोगों उपस्थितरहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.