विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया 

Spread the love

लखनऊ । 16 वाॅ विशाल भंडारा सदर बाल्दा कॉलोनी कैंट में आयोजित किया गया जिसमें मुख्य रूप से महानगर अध्यक्ष  आनंद द्विवेदी और आयोजक अनुसूचित मोर्चा अध्यक्ष कैंट मंडल 4, रोहित दास जी द्वारा हुआ ।

 इस अवसर पर केंट  मंडल 4 अध्यक्ष श्रीमती रूपा देवी ,  क्षेत्र की लोकप्रिय भाजपा नेत्री श्रीमती ममता (गौरी) सिंह ,पार्षद संजय दयाल,भाजपा नेता संतोष अग्रवाल, भाजपा युवा नेता सुमित कुमार , मनीष भारती, श्याम गुप्ता,विभोर खत्री, रॉकी सिंह, अंबेश प्रकाश मिश्रा, बॉबी, हेमलता गुप्ता, अजय कुमार  उपस्थित रहे। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य समाज में ” सबका साथ और विकास ” के मूल मन्त्र पर चल कर  एक भेद-भाव मुक्त समाज का निर्माण करना रहा, ऐसे सपने को साकार रूप देने की चेष्टा की गयी। जो की अत्यंत सराहनीय कार्य है l

Leave a Reply

Your email address will not be published.