सोनभद्र। भारतीय मजदूर संघ के तत्वाधान में दिनांक 17नवंबर 22 को प्रस्तावित निजीकरण/निगमीकरण के विरोध में होने में संसद का घेराव करने के लिए भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ बीना सोनभद्र (उप्र) के सैकड़ो कार्यकर्ताओं का जत्था आज दिल्ली के लिये प्रस्थान किया ।खदान मजदूर संघ बीना के अध्यक्ष अरुण कुमार दुबे ने बताया कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कोल पदाधिकारियों सुरेंद्र पांडेय मंत्री भारतीय मजदूर संघ व एन सी एल प्रभारी नारायण राव स्रातकर द्वारा सभी परियोजनाओं का दौरा कर सरकार की श्रमिक विरोधी नीतियों के खिलाफ जनजागरण कर अधिक से अधिक श्रमिकों को इस आंदोलन में जाने के कहा ।साथ ही साथ सभी विगत 15 दिन से ही सभो परियोजनाओं के विभागों जैसे टाइम ऑफिस ,कैंटीन, वर्कशॉप सी एच पी इत्यादि स्थानों पर इस हेतु जनजागरण कार्यक्रम चलाया गया था।
कोयले के साथ साथ अन्य पब्लिक सेक्टर रेल, भेल ,सेल,बैंक,बीमा,पोस्ट ऑफिस, NTPC, परिवहन,सहित सैकड़ों संस्थानों के लाखों कर्मचारी देश के विभिन्न हिस्सों से दिल्ली के लिए कूच कर कार्यक्रम को ऐतिहासिक रूप प्रदान करेंगे।। आने वाले समय मे इस कार्यक्रम का असर कोयला उधोग के लम्बित वेतन समझौते , सीएमपीएफ से जुड़ी विसंगतियों के निराकरण , संविदा श्रमिकों की सामाजिक सुरक्षा में इजाफा आदि पर भी सकारात्मक प्रभाव अवश्य सम्भावी है।इस आंदोलन में भाग लेने के लिए भारतीय कोयला महामंत्री मनोज सिंह, बोर्ड के सभी मेम्बर भारतीय मजदूर संघ जिला सोनभद्र के अध्यक्ष सदानन्द उपाध्याय, जिलामंत्री दशाराम यादव एवं ककरी, बीना ,खड़िया, कृष्णशिला, परियोजनाओं के अध्यक्ष, सचिव सहित सैकड़ो कार्यकर्ताओं तथा कोयला श्रमिकों का जत्था दिल्ली के लिए रवाना हो गया है।