चहनिया,चंदौली । कस्बा स्थिति प्राथमिक विद्यालय पर अमृत महोत्सव के अवसर बच्चों में कापी, कलम, पेसिंल, रबर का वितरण किया गया। इस दौरान ग्राम प्रधान प्रतिनिधी धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि सरकार द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव पर बच्चों में आजादी में शहीद वीर जवानो की अमर गाथा का व्याख्यान करते हुए बच्चों का उत्साह वर्धन किया जाय। उसी के तहत बच्चो में उनके उपयोग संबंधी सामानां का वितरण किया गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक अशोक कुमार ने बच्चों को ज्ञानवर्धक आजादी के वीर जवानों की अमरगाथा का विस्तृत व्याख्यान किया गया।
वही श्री कुमार बच्चों को वीर जवानो की अमरगाथा को बताया तथा कहा कि देश सेवा ही सबसे उत्तम सेवा है। इस दौरान बच्चे कापी,कलम, पेंसिल पाकर झूमने लगे। किसी भी परिस्थिति देश की सेवा करनी चाहिए। इस दौरान सहायक अध्यापक दीपक सिंह गौतम, पूजा वर्मा, सरोज शर्मा, रेखा देवी आदि उपस्थित थे।