सोनभद्र/ सिंगरौली/नॉर्दन कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के ब्लॉक बी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली कल्याणी महिला समिति कि अध्यक्षा श्रीमती शहनाज़ गौरी के मार्गदर्शन में हर घर तिरंगा अभियान के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए एक रैली का आयोजन किया गया | यह अभियान आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत मनाया जा रहा है |
कल्याणी महिला समिति ने डीएवी, ब्लॉक बी के छात्र एवं छात्राओं को साथ में लेकर एक रैली का आयोजन किया जो गोरबी ऑफिसर क्लब व आवासीय परिसर से होते हुए डीएवी स्कूल तक की गई | कार्यक्रम के दौरान अध्यक्षा श्रीमती शहनाज़ गौरी ने बच्चों को भारतीय तिरंगे के इतिहास से अवगत कराया और अपने घरों में 13 से 15 अगस्त के बीच तिरंगा फहराने का आह्वान किया | इस अवसर पर बच्चों को पौष्टिक आहार भी वितरित किया गया |
कार्यक्रम के दौरान कल्याणी महिला समिति की सभी सदस्यायेँ भी उपस्थित रहीं । गौरतलब है कि कल्याणी महिला समिति पूर्व में भी स्वच्छता, पर्यावरण, महिला स्वास्थ्य, बाल पोषण जैसे अनेक क्षेत्रों में जान जागरण का कार्य करती रही है |