धीना चंदौली |यात्री सुविधा को देखते हुवे रेलवे बोर्ड नई दिल्ली ने एक अगस्त से बक्सर वाराणसी बक्सर शटल की तर्ज पर एक स्पेशल ई यम यू पेसेंजर ट्रेनबक्सर से वाराणसी जंक्शन, वाराणसी जंक्शन से बक्सर तक चलाने का निर्णय लिया है जिससे क्षेत्रीय जनता में हर्ष ब्याप्त है |
निवर्तमान रेल मंत्री मनोज सिन्हा ने लोकसभा चुनाव के पूर्व धीना रेलवे स्टेशन पर ऊपर गामी पुल की आधार शिला रखते समय क्षेत्रीय जनता की मांग पर गाड़ी संख्या 63229अप बक्सर से सुबह 6/20बजे चलकर धीना 7/41पर पहुंचकर वाराणसीजंक्शन 10/15बजे |डाउन में वाराणसी जंक्शन से शाम 6/15बजे चलकर धीना रात्रि 9/05पर पहुंचती थी, जिसे करोना काल में लाक डाउन के समय से ही बंद कर दी गयी थी |क्षेत्रीय धीना पत्रकारदिवाकर राय ने इस समस्या को प्रमुखता से समाचार पत्रों में प्रकाशित किया था |जिसको रेलवे बोर्ड नई दिल्ली ने यात्री सुविधा को ध्यान में रखते हुवे उसी ई यम यू ट्रेन कोगाड़ी संख्या बदलकर अप में बक्सर से गाड़ी संख्या 03649, तथा डाउन में वाराणसी जंक्शन से गाड़ी संख्या 03650बनकर उसी समय सारिणी पर एक अगस्त से चलाने का निर्णय लिया है ||इस ई यम यू ट्रेन से यात्रा करके पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, वाराणसी जंक्शन से मेल /एक्सप्रेश पकडकर आगे यात्रा करने, कोर्ट कचहरी कार्यकरके, बीमारी से बीमार लोग अच्छी स्वास्थ्य लाभ बी यच यू , कबीर चौरा, पाण्डेय पुर, हॉस्पिटल प्राइवेट अस्पताल में इलाज जाँच कराकर वाराणसी जंक्शन से विभिन्न स्टेशनों पर उतरकर अपने घर जा सकेंगें |इससे क्षेत्रीय जनता में हर्ष ब्याप्त है |