पीडीडीयू.नगर,चन्दौली के नाट्य रंगकर्मी विजय कुमार गुप्ता को मिला महान क्रान्तिकारी मंगल पाण्डेय स्मृति सम्मान -2024

Spread the love

 चंदौली। जनपद चन्दौली के ख्यातिलब्ध नाट्य रंगकर्मी, सामाजिक कार्यकर्ता विजय कुमार गुप्ता को प्रोग्रेसिव फाउण्डेशन आफ हूमेन राईटस द्वारा आयोजित रमाडा होटल,कटेसर, पड़ाव , वाराणसी में फिल्म निर्माता, निदेशक मुकेश पाण्डेय एवं भोजपुरी और गुजराती फिल्म स्टार राकेश पाण्डेय ने काशी हिन्दी विद्यापीठ के कुलसचिव कवि इन्द्रजीत तिवारी निर्भीक के स्वागत संयोजन में आकाशवाणी, दूरदर्शन की प्रख्यात उदघोषिका भारत गौरव डा.अनीता सहगल वसुंधरा के संचालन में महान क्रान्तिकारी मंगल पाण्डेय स्मृति सम्मान भेंट किया गया।

     उक्त सम्मान विजय कुमार गुप्ता को दिये जाने पर भारतीय रेलवे के पूर्व राजभाषा अधिकारी दिनेशचन्द्रा, सदानंद दूबे, रतनलाल श्रीवास्तव, श्रीप्रकाश कुमार श्रीवास्तव गणेश,राकेश अग्रवाल, प्रमोद अग्रहरी, निक्की गुप्ता सहित अनेक लोगों ने प्रसन्नता का इजहार किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.