चन्दौली / जिले में मल्टीप्लेक्स निर्माण एवं सिनेमाघरों/मल्टीप्लेक्स के लिए प्रोत्साहन योजना शुरू की गई है। इससे बंद पड़े सिनेमा हॉल समेत व्यवसायिक काम्प्लेक्स आदि को लाभ मिलेगा। जीएसटी कर सहायक आयुक्त, प्रभारी अधिकारी पूर्व मनोरंजन कर श्रीधर त्रिपाठी ने बताया कि प्रदेश में बंद या घाटे में चल रहे सिनेमाघर-माल आदि को पूर्ण रूप से तोड़कर उसके स्थान पर आधुनिक सुविधाओं से युक्त तैयार करने पर सुविधा दी जाएगी।
सिनेमाघरों के भवन की आंतरिक संरचना में परिवर्तन (रिमॉडल) कर पुनः संचालित होने वाले सिनेमाघरों, प्रदेश में बंद, एकल छवि गृहों को बिना किसी आंतरिक संरचना में परिवर्तन किए यथास्थिति में फिर से संचालित करने वाले सिनेमाघरों, व्यवसायिक गतिविधियों सहित/रहित आसन क्षमता के एकल निर्माण एवं सिनेमाघरों मल्टीप्लेक्स के उच्चीकरण हेतु समेकित प्रोत्साहन योजना जारी की है। इस योजना से काफी लाभ मिलेगा।