शासन के मंशानुरूप जनपद के सभी तहसीलों में आयोजित हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस
राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम, मौके का स्थलीय निरीक्षण कर कराए संतुष्टिपरक निस्तारण-अपर पुलिस अधीक्षक
भदोही/ जन शिकायतो के त्वरित निस्तारण एवं कार्यवाही के दृष्टिगत ‘‘सम्पूर्ण समाधान दिवस’’ जनपद के सभी तहसीलों में आयोजित किया गया। तहसील औराई में जिलाधिकारी विशाल सिंह, उप जिलाधिकारी औराई बरखा सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.संतोष कुमार चक, पुलिस क्षेत्राधिकारी औराई, तहसील ज्ञानपुर में अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व कुँवर वीरेंद्र मौर्य, एएसपी डॉ0 तेजवीर सिंह, उप जिलाधिकारी अरूण गिरि एवं तहसील भदोही में मण्डलायुक्त डॉ0 मुथुकुमार स्वामी बी, अपर जिलाधिकारी न्यायिक शिवनारायण सिंह ,उप जिलाधिकारी भान सिंह व अन्य अधिकारियो द्वारा सम्पूर्ण समाधान दिवस में उपस्थित होकर फ़रियादियों की समस्याओ को गंभीरता से सुनकर निस्तारण किया गया।
मण्डलायुक्त डॉ0 मुथुकुमार स्वामी बी ने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस पर प्राप्त प्रार्थना पत्रो को अधिकारी गुणवत्तापूर्ण ढंग से एक सप्ताह केे अन्दर निस्तारण कराना सुनिश्चित कराये। उन्होंने जनपद में शत-प्रतिशत निस्तारण सुनिश्चित कराने हेतु सभी को प्रोत्साहित किया। गुणवत्तापूर्ण निस्तारण न पाये जाने पर सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। मण्डलायुक्त ने तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में जिला समाज कल्याण अधिकारी, खंड विकास अधिकारी व खंड शिक्षा अधिकारी भदोही, जिला दिव्यांगजन अधिकारी द्वारा बाद में उपस्थित होकर मंडलायुक्त को बताया कि जनपद में ही रहकर अन्य प्रशासकीय कार्य संपादित करा रहे थे।
जिलाधिकारी ने फरियादियों की शिकायतों को गम्भीरता से सुनते हुए गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध समाधान करने का निर्देश दिया। कानूनगो व लेखपाल को निर्देशित किया कि जमीन सम्बन्धी मामले में पुलिस टीम के साथ समन्वय व सहयोग बनाते हुए निस्तारण सुनिश्चित कराये। उन्होंने उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कुछ ऐसे मामले होते है जो दो या तीन विभागों के मध्य संयुक्त रहता है। तहसील भदोही में अधिकारियों के समक्ष कुल प्राप्त 45 में से 05 प्रार्थना पत्रो को मौके पर ही निस्तारित करते हुये शेष 40 प्रार्थना पत्रो को सम्बन्धित विभाग के अधिकारियो को निर्धारित समय सीमा के अन्दर गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारित करने का निर्देश दिया गया। तहसील ज्ञानपुर में सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा प्राप्त शिकायत 34 में से 04 का त्वरित निस्तारण करते हुए शेष के लिए राजस्व व पुलिस टीम को निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया।