डीएम के औचक निरीक्षण में अनुपस्थित डॉक्टरों व स्वास्थ्य कर्मियों को स्पष्टीकरण सहित अग्रिम आदेशों तक वेतन रोकने का निर्देश
भदोही / जिलाधिकारी विशाल सिंह द्वारा पूर्वान्ह में निर्माणाधीन 100 शैय्या युक्त संयुक्त चिकित्सालय केशवपुर, सरपतहां, ज्ञानपुर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय कार्य अत्यन्त ही धीमी गति से होता हुआ पाया गया। मैनपावर की संख्या अन्यन्त ही न्यून थी, जिससे कार्य समय से पूरा हो पाना सम्भव नहीं है। निर्माणाधीन कार्य में जिस ईंट का प्रयोग किया जा रहा है वह तृतीय श्रेणी की पायी गयी। इसके साथ ही साथ सीमेण्ट, बालू का मिक्स करके जो चिनाई का कार्य किया जा रहा है, उसकी गुणवत्ता मानक के अनुरूप नहीं पायी गयी।
जिलाधिकारी ने परियोजना प्रबन्धक, उ०प्र० राजकीय निर्माण निगम,इकाई सोनभद् को निर्देशित किया कि वे स्वयं स्थलीय निरीक्षण कर कार्य निर्धारित मानक के अनुरूप एवं गुणवत्तापरक निर्धारित समय में पूर्ण करायें। इसके साथ ही कार्य में तृतीय श्रेणी की ईंट के उपयोग एवं मानक के अनुरूप सीमेण्ट बालू मिक्स नहीं किये जाने के कारण सम्बन्धित ठेकेदार के विरूद्ध प्राथिमिकी दर्ज कराकर अवगत करायें।
जिलाधिकारी द्वारा 100 शैय्या युक्त संयुक्त चिकित्सालय निरीक्षण के समय अवगत कराया गया कि डॉ सुनील कुमार पासवान अधीक्षक, 100 शैय्या युक्त संयुक्त चिकित्सालय, मण्डलायुक्त की बैठक में मीरजापुर गये हैं। जिलाधिकारी द्वारा उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया गया, जिसमें डा० शैलेन्द्र विक्रम चिकित्सा अधीक्षक, डा० अरविन्द प्रताप डेन्टल सर्जन, कमलेश कुमार कनिष्ठ सहायक, श्रीमती शीरीन सीमा मैसी वरिष्ठ सहायक, कु० प्रिया शुक्ला स्टाफ नर्स, माग्रेट मैरी विलियम स्टाफ नर्स, राजकुमारी स्टाफ नर्स अनुपस्थित पाये गये। अतएव उपर्युक्त अनुपस्थित चिकित्सा कर्मियों का वेतन / मानदेय पर जिलाधिकारी के अग्रिम आदेशों तक रोक लगायी जाती है। डीएम ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देशित किया कि अनुपस्थित कर्मियों का स्पष्टीकरण प्राप्त कर अपने मन्तव्यों सहित पत्रावली प्रस्तुत करें।