सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र में विश्व गुणवत्ता सप्ताह पालित
राउरकेला। सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) में 11 नवंबर को आयोजित विश्व गुणवत्ता सप्ताह कार्यक्रम के अवसर पर राउरकेला स्टील प्लांट के निदेशक प्रभारी अतनु भौमिक ने सभी को संबोधित करते हुए कहा, “हमें अग्रणी बनने और अपने संगठन को टिकाऊ और निष्पादन मापनीयता बनाने के लिए अनुपालन मानदंडों से परे जाने की आवश्यकता है।
यह कार्यक्रम संयंत्र के मुख्य द्वार के पास सुंदर ‘शिल्पा कोणार्क’ परिसर के सुरक्षा, गुणवत्ता एवं पर्यावरण कोण के पास आयोजित किया गया था। इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) सह अतिरिक्त प्रभार कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएँ) , तरुण मिश्रा, कार्यपालक निदेशक (खान) सह अतिरिक्त प्रभार कार्यपालक निदेशक (संकार्य), आलोक वर्मा, कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा), ए के बेहुरिया, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (सामग्री प्रबंधन), अनिल कुमार, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा), डॉ जयंत आचार्य, कई मुख्य महाप्रबंधकगण, वरिष्ठ अधिकारी, आईसीएस समन्वयक और इस्पात संयंत्र के कर्मचारी उपस्थित थे।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए श्री भौमिक ने कहा, “संगठन के विकास और इसे टिकाऊ बनाने के लिए हमारे संचालन के सभी पहलुओं में गुणवत्ता महत्वपूर्ण है। हमें गुणवत्ता पर ध्यान केंद्रित करने और अपने ग्राहकों और हितधारकों को गुणवत्तायुक्त उत्पाद प्रदान करने की आवश्यकता है।” इस वर्ष के गुणवत्ता सप्ताह के अवलोकन का विषय वस्तु ‘अनुपालन से प्रदर्शन तक’ पर विस्तार से बताते हुए, निदेशक प्रभारी ने आरएसपी कर्मीसमूह को निष्पादन में सुधार के लिए मानदंडों का अनुपालन करने के लिए प्रेरित किया I
गुणवत्ता शपथ कर्मचारियों को उड़िया में ए के बेहुरिया, हिंदी में आलोक वर्मा और अंग्रेजी में तरुण मिश्रा द्वारा दिलाई गई। मुख्य महाप्रबंधक (एमएस), पी के साहू ने उपस्थित लोगों का स्वागत किया जबकि महाप्रबंधक (बिजनेस एक्सीलेंस), अनुबिंदो महंती ने औपचारिक धन्यवाद ज्ञापित किया और कार्यक्रम का संचालन किया। इस अवसर पर गुणवत्ता प्रबंधन पर पर्चे बाँटे गए और सभी को गुणवत्ता बैज पहनाए I