प्रशिक्षण हेतु पंतनगर उत्तराखंड जाने वाली रैली को जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Spread the love

*मिलेटस पुनरोद्धार योजनातर्गत अंतरराज्यीय अधिकारी व कर्मचारी भ्रमण

भदोही / उत्तर प्रदेश मिलेटस पुनरोद्धार योजनातर्गत अंतरराज्यीय अधिकारी एवं कर्मचारी भ्रमण/ प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पंतनगर उत्तराखंड को जाने वाली रैली को जिलाधिकारी विशाल सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी विशाल सिंह ने कहा कि मिलेटस पुनरोद्धार योजना का उद्देश्य किसानों की आय में वृद्धि करना और उनकी सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सुधार करना है। उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों से आग्रह किया कि वे इस कार्यक्रम में भाग लेकर अपने ज्ञान और कौशल को बढ़ाएं और किसानों की समस्याओं का समाधान करने में मदद करें।

कार्यक्रम के दौरान, अधिकारी और कर्मचारी गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में मिलेटस की खेती और प्रसंस्करण के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे और विशेषज्ञों से चर्चा करेंगे।. इसके अलावा, वे किसानों के साथ बातचीत करके उनकी समस्याओं को समझने और उनका समाधान करने का प्रयास करेंगे।कार्यक्रम का उद्देश्य किसानों की आय में वृद्धि करना और उनकी सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सुधार करना है।

जिलाधिकारी विशाल सिंह ने कहा कि यह कार्यक्रम किसानों की प्रगति और विकास के लिए महत्वपूर्ण है और इससे किसानों की आय में वृद्धि होगी। उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों से आग्रह किया कि वे इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना पूरा सहयोग दें। उपनिदेशक कृषि डॉ अश्विनी कुमार सिंह ने बताया कि जनपद भदोही के कृषि विभाग के 20 अधिकारी /कर्मचारी पांच दिवसीय भ्रमण/ प्रशिक्षण  हेतु पंतनगर उत्तराखंड हेतु रवाना हुए।इस अवसर पर जिला कृषि अधिकारी सतीश पांडेय, जिला कृषि रक्षा अधिकारी रत्नेश सिंह ,जिला सूचना अधिकारी डॉ.पंकज कुमार, कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.