सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र में राजभाषा पखवाड़ा के उपलक्ष्य में भव्य पुरस्कार समारोह का आयोजन 

Spread the love

राउरकेला। सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) द्वारा ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग के गोपबंधु सभागार में राजभाषा पखवाड़ा के तहत 26 सितंबर, 2024 को भव्य पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया। आरएसपी के कार्यपालक निदेशक (संकार्य), एस आर सूर्यवंशी ने बतौर मुख्य अतिथि समारोह की अध्यक्षता की। कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) सह अतिरिक्त प्रभार कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएँ), तरुण मिश्र और कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा), ए के बेहुरिया सम्मानित अतिथि थे, जबकि सुप्रसिद्ध लेखक और विद्वान, संगीत वर्मा मुख्य वक्ता थे। इस अवसर पर कई मुख्य महाप्रबंधक, वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी और पुरस्कार विजेता उपस्थित थे। 

अपने संबोधन में श्री सूर्यवंशी ने राजभाषा के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला और इसके प्रचार-प्रसार के प्रति आरएसपी की प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने आधिकारिक उपयोग में हिंदी को बढ़ावा देने के लिए डिजिटल उपकरणों के उपयोग को भी प्रोत्साहित किया। 

विज्ञान और भाषा के बीच जटिल संबंधों के समानता को दर्शाते हुए, संगीत वर्मा ने अपने विचारोत्तेजक भाषण में मानव जाति के विकास और उन्नति में भाषाओं की महत्वपूर्ण भूमिका पर बल दिया। उन्होंने अन्य भाषाओं के उत्कर्ष के लिए आधार के रूप में कार्य करते हुए एक समावेशी भाषा के रूप में हिंदी की भूमिका पर भी विस्तार से प्रकाश डाला। 

इससे पहले, माननीय केंद्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री, अमित शाह और सेल, अध्यक्ष, अमरेंदु प्रकाश के संदेशों का पठन क्रमशः वरिष्ठ प्रबंधक (आरसीएल), सुश्री खुशबू मिश्रा और सहायक प्रबंधक (अग्निशमन सेवाएँ) शाहबाज ठाकोर द्वारा किया गया । 

श्री सूर्यवंशी, श्री मिश्र और श्री बेहुरिया ने राजभाषा पखवाड़े के अवसर पर कर्मचारियों, ठेका श्रमिकों और स्कूली छात्रों के बीच पूर्वायोजित  विभिन्न प्रतियोगिताओं के पुरस्कार प्रदान किए। इस अवसर पर आरएसटीवी में कविता पाठ में अपनी स्वरचित कविता सुनाने वाले कवियों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में 100 से अधिक लोगों को पुरस्कृत किया गया। राजभाषा के सर्वश्रेष्ठ कार्यान्वयन के लिए राजभाषा ट्रॉफी सिलिकॉन स्टील मिल को प्रदान की गई, जिसे मुख्य महाप्रबंधक (एचएसएम और औक्सज़ीलिअरी), सुब्रत कुमार, महाप्रबंधक प्रभारी (एसएसएम), सी आर मिश्रा और उनकी टीम ने ग्रहण किया। 

समारोह के दौरान श्री सूर्यवंशी ने ओडिया, हिंदी द्विभाषी पत्रिका ई-इस्पात दर्पण-2024 का विमोचन किया। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान के साथ हुई, जिसके बाद गणमान्यों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित किया गया। प्रसिद्ध गायक विनय महंती ने आह्वान गीत प्रस्तुत किया। 

महाप्रबंधक (जन संपर्क) एवं संचार मुख्य, सुश्री अर्चना सत्पथी ने स्वागत भाषण दिया और राजभाषा के प्रचार-प्रसार के लिए की गई प्रमुख गतिविधियों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का समापन सहायक महाप्रबंधक (जन संपर्क-राजभाषा) सुश्री लोलती टोप्पो के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ I सहायक प्रबंधक (जन संपर्क), जॉयदेव मजूमदार ने  समारोह का मंच सञ्चालन किया । इस कार्यक्रम का आयोजन आरएसपी की जनसंपर्क-राजभाषा टीम द्वारा किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.