सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र के आगामी विस्तारण के लिए उड़ीसा मुख्यमंत्री ने समर्थन दिया 

Spread the love

राउरकेला। सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के निदेशक प्रभारी, अतनु भौमिक ने 11 सितंबर 2024 को इंडो जर्मन क्लब में इस्पात संयंत्र द्वारा आयोजित मीडिया कार्यशाला में इस्पात संयंत्र के भविष्य की योजनाओं पर एक प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा, “राउरकेला इस्पात संयंत्र के आगामी विस्तारण के लिए समर्थन का आश्वासन देने के लिए हम ओडिशा के माननीय मुख्यमंत्री के बहुत आभारी है” । कार्यशाला का विषय था “आरएसपी: आज और कल – प्रगति में भागीदार के रूप में मीडिया”। कार्यक्रम में विभिन्न मीडिया जगत के लगभग 100 लोगों ने भाग लिया। कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) सह अतिरिक्त प्रभार कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएँ), तरुण मिश्रा,  कार्यपालक निदेशक (खान), आलोक वर्मा, कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा), ए के बेहुरिया, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (लौह) सह कार्यवाहक कार्यपालक निदेशक (वर्क्स), बी पलाई, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (सामग्री प्रबंधन), अनिल कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा),  डॉ पी के महापात्रा ने भी मंच साझा किया। 

विषय पर आगे विस्तार से बताते हुए श्री भौमिक ने कुछ परियोजनाओं के बारे में विस्तार से बताया जो कार्यान्वयन के विभिन्न चरणों में हैं। विचार विमर्श सत्र की अध्यक्षता करते हुए, श्री भौमिक ने स्वास्थ्य सेवा, पर्यावरण, शिक्षा, खेल, सीएसआर आदि जैसे विभिन्न मुद्दों पर इस्पात संयंत्र के रुख के बारे में बताया और वैश्विक बाजार में जीविका के लिए आरएसपी द्वारा किए जा रहे प्रयासों पर जोर दिया। तरुण मिश्रा और डॉ. पी. के. महापात्र ने मीडियाकर्मियों द्वारा उठाए गए कुछ मुद्दों का जवाब भी दिया। 

प्रारंभ में महाप्रबंधक (जन संपर्क) एवं संचार मुख्य, सुश्री अर्चना शत्पथी ने उपस्थित लोगों का स्वागत किया और उप प्रबंधक (जन संपर्क), शशांक शेखर पटनायक ने ‘राउरकेला इस्पात संयंत्र आज और कल’ विषय पर विस्तृत प्रस्तुति दी, जिसमें इस्पात संयंत्र  के विभिन्न प्रयासों, उपलब्धियों, लक्ष्यों और चुनौतियों को रेखांकित किया गया। कार्यक्रम के दौरान आरएसपी की सीएसआर गतिविधियों पर एक फिल्म दिखाई गई। सहायक प्रबंधक (जन संपर्क), जॉयदेव मजूमदार ने कार्यक्रम का मंच संचालन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.