सोनभद्र, सिंगरौली। एनटीपीसी विंध्याचल सीएसआर द्वारा नैगम सामाजिक दायित्व के अंतर्गत जिला स्तरीय एथलेटिक प्रतियोगिता का आयोजन 31.08.2024 से 01.09.2024 तक किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता जिला एथलेटिक एसोसिएशन सिंगरौली एवं एनटीपीसी विंध्याचल सीएसआर के संयुक्त तत्वाधान में किया जा रहा है।
इस प्रतियोगिता के दौरान विभिन्न वर्गों हेतु विभिन्न प्रतियोगिताएँ जैसे- ऊंची कूद,लंबी कूद, गोला फेक, भाला फेक, टाइथलान, ट्रिपल जम्प, चक्का फेक आदि का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें परियोजना के आस-पास के लगभग 10 शासकीय एवं प्राइवेट विद्यालयों के स्कूली बच्चों नें बढ़-चढ़ कर भाग लिया।
कार्यकारी निदेशक(एनटीपीसी विंध्याचल) ई सत्य फणि कुमार एवं अन्य अतिथियों ने उदघाटन अवसर पर सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुये कहा कि बच्चो को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों मे भी भाग लेना अति आवश्यक है जिससे वे स्वस्थ रहेंगे और उनका सर्वांगीण विकास होगा। उन्होनें एनटीपीसी विंध्याचल के सीएसआर द्वारा किए जा रहे विभिन्न प्रयासो कि सराहना की।
इस प्रतियोगिता के उदघाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य कार्यपालन अधिकारी (जिला पंचायत सिंगरौली) गजेंद्र सिंह, कार्यकारी निदेशक(एनटीपीसी विंध्याचल) ई सत्य फणि कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (सिंगरौली) शिव कुमार वर्मा, मुख्य महाप्रबंधक(प्रचालन एवं अनुरक्षण) समीर शर्मा, महाप्रबंधक(आरएलआई) त्रिलोक सिंह, मानव संसाधन प्रमुख (विंध्याचल) राकेश अरोड़ा, वरिष्ठ प्रबंधक(सीएसआर-आरएंडआर) महताब आलम, कार्यपालक (सीएसआर) निखिल जायसवाल, अध्यक्ष (स्पोर्ट्स काउंसिल) ओम प्रकाश, के साथ-साथ अध्यक्ष (जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन सिंगरौली) राम पोस, सचिव (जिला एथलेटिक एसोसिएशन सिंगरौली) जसविंदर सिंह, सत्य प्रकाश, एनटीपीसी स्पोर्ट्स काउंसिल के पदाधिकारी एवं सदस्यों के साथ-साथ एनटीपीसी के अन्य अधिकारी, कर्मचारी तथा शिक्षक के साथ-साथ भारी संख्या में स्कूली बच्चे उपस्थित रहे।