राउरकेला इस्पात संयंत्र के 9 अधिकारियों को ट्रेलब्लेज़र पुरस्कार प्रदान 

Spread the love

राउरकेला। सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र (आर.एस.पी.) के ई-6 स्तर तक के नौ अधिकारियों को 24 अगस्त को राउरकेला क्लब में आयोजित एक समारोह में निदेशक प्रभारी, अतनु भौमिक द्वारा ट्रेलब्लेज़र पुरस्कार प्रदान किया गया। इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक (वर्क्‍स), एस.आर.सूर्यवंशी, कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) तथा अतिरिक्त प्रभार कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएँ), तरुण मिश्रा, कार्यपालक निदेशक (खान), आलोक वर्मा, कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा), ए.के.बेहुरिया और संयंत्र के अन्य वरिष्ठ अधिकारी तथा पुरस्कार विजेताओं के जीवनसाथी उपस्थित थे। 

पुरस्कार विजेताओं में सहायक महा प्रबंधक, कोक ओवन, देबा चंद्र नायक, सहायक महा प्रबंधक (हॉट स्ट्रिप मिल-2), रश्मि रंजन महांति, सहायक महा प्रबंधक (न्यू प्लेट मिल), कृष्ण चंद्र महंती, सहायक महा प्रबंधक (डिजाइन), शशि किरण कुमार, सहायक महा प्रबंधक (कंट्रैक्‍ट सेल (वर्क्‍स), सुश्री ज्ञानेश्वरी पाढ़ी, सहायक महा प्रबंधक (यातायात एवं कच्चा माल), प्रियब्रत बारिक, उप महा प्रबंधक (मानव संसाधन), रॉबिन कुमार, सहायक महा प्रबंधक (आंतरिक लेखा परीक्षा), आशीष कुमार और सहायक सी.एम.ओ. (चिकित्सा), डॉ. शिवालकर शामिल थे। 

उल्लेखनीय है कि यह प्रेरक पुरस्कार योजना उत्पादन, उत्पादकता, तकनीकी-आर्थिक मापदंडों, सुरक्षा, गुणवत्ता, रखरखाव प्रथाओं, लागत में कमी/डिजिटलीकरण, सिस्टम सुधार आदि में सुधार लाने में अग्रणी अधिकारियों द्वारा किए गए योगदान को मान्यता देती है। इस अवसर पर बोलते हुए, श्री भौमिक ने पथप्रदर्शकों को स्मार्ट कार्य को प्राथमिकता देने, आत्म-सुधार के लिए प्रयास करने और उदाहरण के रूप में नेतृत्व करने के लिए प्रेरित किया। इसके अतिरिक्त, उन्होंने परिवार के समर्थन का व्यक्ति की सफलता पर महत्वपूर्ण प्रभाव पर प्रकाश डाला।  कार्यक्रम के अंत में महा प्रबंधक (एच.आर.एल.-ओ.डी.), एस.बडपंडा ने धन्यवाद ज्ञापित किया,  जबकि उप प्रबंधक (एच.आर.एल.-ओ.डी.), सुश्री सिम्पी पटेल ने कार्यक्रम का संचालन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.