कमालपुर । सकलडीहा विकास खण्ड के कम्पोजिट विद्यालय रैपुरा पर शनिवार को कृष्ण और राधा रूप का आयोजन किया गया । रूप सज्जा में गुडिया श्रीकृष्ण ‘ गरिमा राधा , अर्पिता राधा गुरुप्यारी श्रीकृष्ण ‘ अंशिका पाण्डेय श्रीकृष्ण हर्षिता यादव राधा ‘ डिम्पल राधा अंशिका श्री कृष्ण ‘ गुड़िया श्रीकृष्ण तनिशा राधा का रूप धारण करके मनमोहक प्रस्तुति दी । इन छात्राओं को सजाने में अल्का ‘ राधा ‘ सिम्पल , सुराजंलि ‘ अंशिका ‘ पल्लवी आयुषी की प्रमुख रही ।
इस अवसर विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ देवेन्द्र प्रताप सिंह हरिओम तिवारी ‘अपरवल ‘ विनोद चौधरी उपस्थित रहे।