सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र के प्रतिष्ठित खिलाड़ी पुरस्‍कृत

Spread the love

राउरकेला। सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र (आर.एस.पी.) के 37 प्रतिष्ठित खिलाड़ियों को 15 अगस्त को नवनिर्मित सिविक सेंटर में आयोजित सम्मान समारोह-2024 में खेल पुरस्कार प्रदान किये गए । आर.एस.पी. के निदेशक प्रभारी, अतनु भौमिक ने सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षकों (कोच) और उत्कृष्ट साइकिल चालकों, पावर लिफ्टरों और हॉकी कैडेटों को पुरस्कार प्रदान किए।

सुश्री स्वस्ति सिंह को एशियाई ट्रैक साइकिलिंग चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए 2,000/- रुपये का नकद पुरस्कार और स्मृति चिह्न प्रदान किया गया। सुभ्रांशु महाराणा को डाउन सिंड्रोम राष्ट्रीय खेलों में शॉटपुट में स्वर्ण पदक जीतने के लिए 1000/- रुपये का नकद पुरस्कार मिला। एस.साक्षात पात्र को खेलो इंडिया यूथ गेम्स में साइकिलिंग स्क्रैच रेस स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने के लिए 500/- रुपये मिले।

सेल हॉकी अकादमी की टीम में लेल्सन मिंज, जगदीप बारला, अरबाज खजन, सलिल किंडो, नेविल कुल्लू, आनंद हस्ती, संदीप लकड़ा, रोहित एक्का, जॉर्ज मिंज, बिशाल कैथा, सैहून एक्का, सुदीप लकड़ा, मनीष कुजूर, सुनीत एक्का और अनिमेष बा को प्रथम हॉकी इंडिया सब-जूनियर पुरुष अकादमी चैंपियनशिप 2023 में स्वर्ण पदक जीतने के लिए सम्मानित किया गया। प्रत्येक को 1000/- रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया। 

इसी तरह, आलोक कंडुलना, अभिषेक यादव, अंकित माझी, सागर सुरीन, कृष्ण मोहन, अंकित जोजो, अनु रंजन सोरेंग, रबी बारा, बिशाल बारला, समीर एक्का, करण लकड़ा, नबीन लकड़ा, आशीष कुमार डुंगडुंग, रॉबिन किस्पोट्टा, अमित टोप्पो और सुशील कुजूर की टीम को भी प्रथम हॉकी इंडिया जूनियर पुरुष अकादमी चैंपियनशिप 2023 में स्वर्ण पदक जीतने के लिए सम्मानित किया गया। प्रत्येक को 1000/- रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया। राजू कांत सैनी को चैंपियन एस.एच.ए. टीमों की कोचिंग के लिए सम्मानित किया गया और उन्हें 5,000/- रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया। इसी तरह वरिष्ठ फील्ड सहायक, श्री सुशील कुमार दाश को स्वस्ति सिंह की कोचिंग और उनके खेल करियर को सँवारने के लिए सम्मानित किया गया। उन्हें उनके कुशल मार्गदर्शन के लिए 5000/- रुपये प्राप्त हुए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.