एनसीएल ने अपने कर्मियों के लिए आयोजित किए विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम

Spread the love

प्रशिक्षण कार्यक्रमों में 200 से अधिक कर्मियों ने लिया भाग

सोनभद्र, सिंगरौली।  भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड एनसीएल ने जुलाई माह में विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों का सीईटीआई परिसर में आयोजन किया। इस दौरान एनसीएल द्वारा 15 जुलाई से 26 जुलाई तक फ़र्स्ट ऐड ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया। जिसमें एनसीएल की विभिन्न परियोजना व इकाईयों से 31 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र भी दिया गया।

इसी क्रम में कंपनी ने 22 जुलाई से 27 जुलाई 2024 तक आर एंड आर इंडक्शन ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया जिसमें 59 नवनियुक्त कर्मचारियों ने खनन, कार्मिक, एचईएमएम, आर एंड आर नीति, वित्त, ई एंड एम आदि से संबन्धित विभिन्न विषयों पर ज्ञान अर्जित किया।

साथ ही एनसीएल द्वारा कार्यस्थल पर महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों के खिलाफ जागरूकता फैलाने के लिए यौन उत्पीड़न निवारण (पीओएसएच) अधिनियम प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम 29 जुलाई से 31 जुलाई, 2024 तक  आयोजित किया गया जिसमें  पीओएसएच अधिनियम, 2013: कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न (रोकथाम, निषेध और निवारण) पर प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान एनसीएल की विभिन्न परियोजना व इकाइयों से कुल 50 प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।

इसके अतिरिक्त एनसीएल ने ट्रेनिंग फॉर ट्रेनेर्स, मोटर वाहन चालक प्रशिक्षण कार्यक्रम, टीम निर्माण व टीम बिल्डिंग की भावना को प्रेरित करने के उद्देश्य से सीबीडब्ल्यूई प्रशिक्षण इत्यादि कार्यक्रमों का भी आयोजन किया। उक्त कार्यक्रम 30 जुलाई से 2 अगस्त तक आयोजित किए गए जिसमें एनसीएल की विभिन्न परियोजना व इकाइयों से कुल 138 प्रतिभागियों ने लाभ उठाया।

गौरतलब है कि एनसीएल द्वारा समय समय पर कर्मियों के कौशल विकास हेतु विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.