राउरकेला । सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी (स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सेवा), डॉ. सत्यजित साहू ने 13वीं ओडिशा स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप 2024 में 25 मीटर स्टैंडर्ड 22 पिस्टल एनआर (पुरुष) व्यक्तिगत स्पर्धा में रजत पदक जीतकर शहर का नाम रोशन किया है। यह आयोजन 25 से 28 जुलाई तक कलिंगा स्टेडियम में हुआ। गौरतलब है कि, पिछले वर्ष इसी स्पर्धा में डॉ. साहू ने कांस्य पदक जीता था।
अगस्त में गोवा में होने वाली अखिल भारतीय ओपन शूटिंग चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए भी उनका चयन किया गया है। डॉ. साहू पिछले चार वर्षों से लगातार स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप के खिताबी विजेता हैं। श्रीमती मंजू साहू और सिविल इंजीनियर तथा आरएसपी के पूर्व कर्मचारी श्री संभू नाथ साहू के पुत्र डॉ. साहू 2018 से निशानेबाजी का अभ्यास कर रहे हैं।