राउरकेला।सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र (आर.एस.पी.) के ओडिशा खान समूह (ओ.जी.ओ.एम.) के अंतर्गत बोलानी अयस्क खदान (बी.ओ.एम.) ने जुलाई 2024 के महीने में अपना अब तक का सर्वश्रेष्ठ विभागीय उत्पादन और प्रेषण दर्ज किया है, जिससे इसके उत्पादन इतिहास में एक नया मानक स्थापित हुआ है। बोलानी अयस्क खदान ने जुलाई, 2024 में विभागीय स्तर पर अब तक का सर्वश्रेष्ठ 4.61 लाख टन लम्प्स और फाइन्स का उत्पादन किया, जो जुलाई, 2021 में दर्ज किए गए 4.44 लाख टन के अपने पहले के सर्वश्रेष्ठ आँकड़े को पार कर गया। अप्रैल से जुलाई 2024 के बीच लम्प्स और फाइन्स का संचयी विभागीय उत्पादन भी 24.01 लाख टन के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुँच गया है।
प्रेषण के मामले में भी प्रभावशाली प्रदर्शन परिलक्षित हुआ। बोलानी अयस्क खदानों ने जुलाई 2024 में 6.71 लाख टन का अब तक का सबसे अधिक विभाग-विशिष्ट प्रेषण दर्ज किया, जो जुलाई 2021 के 6.43 लाख टन के पिछले रिकॉर्ड को पार कर गया। अप्रैल से जुलाई 2024 तक संचयी विभागीय प्रेषण भी रिकॉर्ड तोड़ 25.71 लाख टन तक पहुँच गया। इसके अलावा, बी.ओ.एम. ने पेल्लेट बनाने के लिए इस्पात संयंत्रों को 51 रेक फाइन्स प्रेषित किये I