सोनभद्र, सिंगरौली। नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) से जुलाई माह के अंत में 8 अधिकारियों व 61 कर्मचारियों सहित कुल 69 कर्मी सेवानिवृत्त हुए। एनसीएल मुख्यालय से मुख्य प्रबंधक (विपणन एवम् विक्रय) गणपति आर भट्ट एवं पम्प फिटर, सिविल विभाग परन सेवानिवृत्त हुए ।
बुधवार को मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान एनसीएल के सीएमडी बी. साईराम, निदेशक (कार्मिक) मनीष कुमार, निदेशक (वित्त) रजनीश नारायण, निदेशक(तकनीकी/संचालन ) जितेंद्र मलिक, निदेशक (परियोजना एवं योजना) सुनील प्रसाद सिंह, मुख्यालय के विभागाध्यक्ष, अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण तथा सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों के परिजन उपस्थित रहे |
इस अवसर पर अपने उद्बोधन में सीएमडी बी. साईराम ने सेवानिवृत हो रहे कर्मियों द्वारा कंपनी हित में किए गए कार्यों का ज़िक्र करते हुए एनसीएल को उनके द्वारा दिये गये योगदान को रेखांकित किया l साथ ही सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों को सुखद जीवन के लिए शुभकामनाएँ भी दिया । इस अवसर पर निदेशक (कार्मिक) मनीष कुमार ने सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों के कर्तव्य परायणता, कार्य कुशलता, चुनौतीपूर्ण समय में धैर्य के साथ काम करने के संस्मरण को याद किया l साथ ही उनके सुखमय जीवन की कामना की l
निदेशक (वित्त) रजनीश नारायण ने इस अवसर पर कहा कि सेवानिवृत्त हो रहे कर्मी सौम्य और शांत व्यक्तित्व के धनी हैं l साथ ही कंपनी के विकास में उनके योगदान को महत्वपूर्ण बताते हुए सदैव स्वस्थ समृद्ध और प्रसन्न रहने की कामना की l
निदेशक(तकनीकी/संचालन ) जितेंद्र मलिक ने उनकी कार्यकुशलता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों की समस्या समाधान व समन्वय कुशलता अनुकरणीय है l व्यक्तिगत और पेशेवर जीवन दोनों में सफल होने पर बधाई दिया, साथ ही सुखमय और शांतिपूर्ण जीवन की शुभकामना दिया । इस अवसर पर बोलते हुए निदेशक (परियोजना एवं योजना) सुनील प्रसाद सिंह ने सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों के साथ अपने पूर्व का अनुभव साँझा किया l साथ ही आगामी समय में योजनाओं के शत प्रतिशत पूर्ण होने की कामना के साथ आगे के जीवन में उत्तम स्वास्थ्य की शुभकामना दिया । कार्यक्रम के दौरान सेवानिवृत्त हुए कर्मियों ने अपने लंबे कार्यालयीन जीवन के अनुभवों को सभी के साथ साझा किया |गौरतलब है कि एनसीएल के विभिन्न कोयला क्षेत्रों व इकाइयों में सेवानिवृत्त कर्मियों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया