नई दिल्ली / : राज्यसभा सांसद परिमल नथवाणी ने आज अपने नए पुस्तक ‘कॉल ऑफ द गीर’ की पहली प्रति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री निवास में एक छोटे पारिवारिक मिलन कार्यक्रम में भेंट की। प्रधानमंत्री ने इस पुस्तक को गरिमापूर्वक स्वीकार किया और नथवाणी के परिवार के साथ आनंद के पल बिताए। इस अवसर पर, नथवाणी ने अपनी यह पुस्तक प्रधानमंत्री को ‘प्रोजेक्ट लायन और Lion@2047: अमृतकाल की परिकल्पना’ के दृष्टा के रूप में समर्पित की। इस पुस्तक में प्रधानमंत्री का संदेश भी शामिल है।
पुस्तक अर्पण के बाद, नथवाणी के साथ अनौपचारिक संवाद में, प्रधानमंत्री ने गीर के पर्यटन के बारे में पूछताछ की और गीर में विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया। प्रधानमंत्री ने गीर अभयारण्य के आसपास वनीकरण को सघन बनाने की भी आवश्यकता बताई। प्रधानमंत्री ने इस सुंदर कॉफी टेबल बुक को प्रकाशित करने के श्री नथवाणी के प्रतिबद्धता की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने व्यावसायिक और सार्वजनिक जीवन की जिम्मेदारियों को संतुलित कर ‘कॉल ऑफ द गीर’ (गीर का आह्वान) का प्रत्यूत्तर दिया है।
‘कॉल ऑफ द गीर’ नथवाणी की एक और कॉफी-टेबल बुक है। इसका प्रकाशन प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय प्रकाशक क्विगनोग द्वारा किया गया है। इससे पहले 2017 में, श्री नथवाणी ने ‘गीर लायंस: प्राइड ऑफ गुजरात’ पुस्तक लिखी थी, जिसका प्रकाशन टाइम्स ग्रुप बुक्स (TGB) द्वारा किया गया था।
राज्यसभा सांसद एवं रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के कॉर्पोरेट अफेयर्स के डायरेक्टर परिमल नथवाणी ने इस अवसर पर प्रधानमंत्री का इस पुस्तक के आदरपूर्वक स्वीकृति के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “मेरे लिए यह अत्यंत गर्व की बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने इस पुस्तक को धैर्यपूर्वक देखा है। पहले जब नरेंद्र मोदी जी गुजरात के मुख्यमंत्री थे और अब जब वह भारत के प्रधानमंत्री हैं, दोनों समयों में उन्होंने गीर, गुजरात में एशियाटिक शेरों के संवर्धन और संरक्षण के लिए काफी काम किया है।”