बाराबंकी। अपनी बेटी के जन्मदिन पर माँ पिता ने उपहार स्वरूप आम का वृक्ष यह कहते हुए प्रदान किया कि वृक्ष से अधिक बेहतर उपहार और कुछ हो ही नहीं सकता। क्योंकि यह स्वयं जीवनपर्यंत दुनियाँ को फल फूल छाया का उपहार देता रहता है।
रविवार ग्रीन गैंग के संस्थापक सदस्य सदानंद वर्मा की बेटी आकांक्षा वर्मा के जन्मदिन पर परिजनों ने आम का पौध दिया था। पर्यावरण सैनिक आकांक्षा वर्मा ने अपने जन्मदिन पर माँ नीता वर्मा पिता सदानंद वर्मा से प्राप्त हुस्न आरा आम के पौध का रोपण अपने गाँव भनौली जाकर किया। साथ में नन्हा पर्यावरण सैनिक भतीजा नैतिकनन्द भी उपस्थित रहा। इस अवसर पर ग्रीन गैंग संस्थापक प्रदीप सारंग, अध्यक्ष रजत बहादुर वर्मा, पर्यावरण सैनिक नित्यानंद वर्मा ने जन्मदिन पर पौधरोपण की सराहना करते हुए लोगों से अपील भी की है कि खुशी, उल्लास और मांगलिक अवसर पर वृक्षारोपण करके धरती पर हरियाली बढ़ाने में भूमिका निभाएं।