जन चौपाल : नौगढ़ के बैरगाढ़ और चिकनी में हुआ आयोजन 

Spread the love

नौगढ। चन्दौली प्रशासन आपके द्रार कार्यक्रम के अन्तर्गत जन चौपाल का आयोजन शुक्रवार को क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय बैरगाढ व उच्च प्राथमिक विद्यालय चिकनी के परिसर में खण्ड विकास अधिकारी अमित कुमार की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। विभिन्न विभागों व स्वयं सेवी संस्थाओं की ओर से लगाए गए स्टालो के माध्यम से सरकार की संचालित जनहितकारी योजनाओं के बारे में गांव वासियों को जानकारी दी गई।खण्ड विकास अधिकारी ने मौजूद विभागीय अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की ओर से संचालित जनहितकारी योजनाओं का अक्षरशः लाभ प्राथमिकता के आधार पर पारदर्शी तरीके से लाभार्थियों को दिया जाना चाहिए।जिसमें किसी प्रकार की लापरवाही एकदम क्षम्य नहीं की जाएगी।

स्टालो का निरीक्षण कर खण्ड विकास अधिकारी ने जन समस्याओं को सुनकर यथावोचित निराकरण कराने का भरोसा दिया। बाल विकास विभाग की ओर से आयोजित गोद भराई व अन्नप्राशन कार्यक्रम में खण्ड विकास अधिकारी ने महिलाओं की गोद भराई व बच्चों का अन्नप्राशन भी कराया। इस अवसर पर विभागीय अधिकारी व कर्मचारी सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.