दिल्ली के ईस्ट ऑफ कैलाश इलाके में गुरुवार सुबह एक बहुमंजिला मकान में आग लग गई। दमकल विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
तीसरी और चौथी मंजिल पर आग
दिल्ली अग्निशमन सेवा के अधिकारियों के अनुसार, सुबह पांच बजकर 50 मिनट पर एक इमारत की तीसरी और चौथी मंजिल पर आग लगने की सूचना मिली।
दमकल की आठ गाड़ियां मौके पर
सूचना मिलते ही दमकल की आठ गाड़ियों को तुरंत घटनास्थल पर भेजा गया। एक अधिकारी ने बताया कि एक महिला को इमारत से सुरक्षित निकाल लिया गया है। आग पर काबू पाने के प्रयास अभी भी जारी हैं।