राउरकेला। सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के इस्पात जनरल अस्पताल के चिकित्सा समुदाय का पाँच दिवसीय सांस्कृतिक उत्सव मेडिफेस्ट का समापन 28 जून को सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के सभागार में मनोरंजनिया तौर पर हुआ । आरएसपी के निदेशक प्रभारी, अतनु भौमिक इस शाम के मुख्य अतिथि थे, जबकि कार्यपालक निदेशक (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा), डॉ. बी के होता सम्मानित अतिथि थे।
इस अवसर पर दीपिका महिला संघति की अध्यक्षा श्रीमती सीमा देब भौमिक, कार्यपालक निदेशक (वर्क्स), एस आर सूर्यवंशी, कार्यपालक निदेशक (निगमित कार्यालय, आन्तरिक लेखा परीक्षा), मानस बोस, कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) एवं कार्यपालक निदेशक (परियोजना) के अतिरिक्त प्रभार, तरुण मिश्र, कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा), ए के बेहुरिया, डीएमएस की उपाध्यक्षाएँ, श्रीमती हर्षाला सूर्यवंशी, श्रीमती जयश्री होता और श्रीमती प्रभाती मिश्र, अन्य वरिष्ठ डॉक्टर और संयंत्र के अधिकारी उपस्थित थे।
इस अवसर पर बोलते हुए निदेशक प्रभारी ने डॉक्टरों की प्रतिभा को प्रदर्शित करने वाले ऐसे शानदार कार्यक्रम के आयोजन के लिए आईजीएच के चिकित्सा जगत की सराहना की। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य सलाहकार (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा), डॉ. माया बोस द्वारा गणेश वंदना के बीच गणमान्यों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई I डॉक्टरों द्वारा एक मरोरम सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमें शास्त्रीय नृत्य, कथक नृत्य और सैक्सोफोन वादन शामिल थे, जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
समारोह के दौरान, डॉ. होता और श्रीमती जयश्री होता को स्वास्थ्य सेवा और सामाजिक विकास के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए सम्मानित भी किया गया। प्रारंभ में, मुख्य चिकित्सा अधिकारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा), डॉ. जयंत आचार्य ने परिचयात्मक भाषण दिया। डॉ. होता ने सभा का स्वागत किया। परामर्शदाता (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा), डॉ. मोनालिसा महंती ने औपचारिक धन्यवाद ज्ञापित किया, जबकि उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी (चिकित्सा एवं स्वस्थ्य सेवा), डॉ. लिजा देव समारोह की संचालिका थीं।