• संरक्षा को बेहतर बनाने के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वालों को संरक्षा पुरस्कार• गतिशीलता बढाने, संरक्षा और ढांचागत कार्यों की समीक्षा • स्टेशनों पर यात्री सुविधाएं बढाने पर बल
नई दिल्ली/ उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधुरी ने उत्तर रेलवे के प्रमुख विभागाध्यक्षों और मंडल रेल प्रबंधकों के साथ आज उत्तर रेलवे के विभिन्न परिचालनिक पहलुओं के साथ-साथ कार्य प्रगति की समीक्षा की । बडौदा हाउस में आयोजित हुई इस बैठक में प्लेटफॉर्मों के लेवल में वृद्धि, वॉशेबल एप्रनो, दूसरे प्रवेश द्वार का प्रावधान, फुट-ओवर-ब्रिज, एस्केलेटर, दिव्यांगजनों के लिए लिफ्ट की सुविधाएं, स्टेशन के प्रवेश द्वार सहित स्टेशन इमारत में सुधार जैसी अनेक यात्री सुविधाओं पर ध्यान केंद्रित किया गया । उन्होंने गतिशीलता बढाने, विकासात्मक, ढांचागत कार्यों, माल लदान और रेलपथों पर संरक्षा की भी समीक्षा की ।
कार्य-निष्पादन समीक्षा के साथ-साथ महाप्रबंधक ने यात्रियों और रेल संपत्ति की संरक्षा और सुरक्षा के उच्च मानकों को बनाए रखने में अपना योगदान देने वाले 7 सजग कर्मचारियों को संरक्षा पुरस्कार प्रदान किया ।
महाप्रबंधक ने दोहरीकरण और नई रेल लाइन परियोजनाओं की भी समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए । उन्होंने कर्मचारियों के लिए नियमित रूप से प्रशिक्षण एवं पुनश्चर्या पाठ्यक्रम आयोजित करने के लिए विभागों को निर्देश दिए, ताकि कर्मचारी मानवीय त्रुटियों को कम करते हुए रेल कार्य-प्रणाली से अवगत रहें ।
महाप्रबंधक ने माल व्यवसाय का जायजा लिया और नए ग्राहकों और व्यापार को आकृषित करने के लिए बिजनेस डेवलपमेंट यूनिटों को और अधिक प्रयास करने के लिए कहा । उन्होंने बीडीयू को ग्राहकों के प्रति विश्वास और सहयोग का वातावरण बनाने के निर्देश दिए । उन्होंने यह भी कहा कि रेलवे द्वारा दी जाने वाली रियायतें उसके ग्राहकों तक पहुँचनी चाहिए । उन्होंने बताया कि हर गुजरते माह के साथ खाद्यान्न एवं अन्य मदों के लदान में वृद्धि हुई है । उत्तर रेलवे अपने उपयोगकर्ताओं को सुरक्षित, सुगम और बेहतर सेवाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है ।