उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में हत्या और लूट की विभिन्न वारदात में वांछित एक लाख रुपये का इनामी बदमाश पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में मारा गया। बदमाश पर हत्या, लूट और डकैती समेत विभिन्न जघन्य अपराधों के आरोप में कुल 28 मुकदमे दर्ज किये गए थे।
पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा ने बुधवार को बताया कि मंगलवार की देर रात पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि कुछ बदमाश खेतासराय इलाके में टहल रहे हैं। जब पुलिस ने तलाश शुरू की उसी दौरान 2 बदमाशों ने पुलिस दल पर गोलियां चलाते हुए वहां से फरार होने की कोशिश की।
उन्होंने बताया कि पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक लाख रुपये का इनामी बदमाश प्रशांत सिंह उर्फ प्रिंस सिंह मारा गया। शर्मा ने बताया कि सिंह पर जौनपुर, आजमगढ़, अयोध्या और मुंबई में हत्या, लूट और डकैती के कुल 28 मामले दर्ज किये गए थे।