उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के निकट सूरजपुर कस्बे में रहने वाले एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में छत से गिर जाने पर मौत हो गयी। पुलिस द्वारा मंगलवार को यह जानकारी दी गयी।
सूरजपुर थाना प्रभारी निरीक्षक पुष्पराज सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान कपिल (22) के रूप में की गई है, जो मूल रूप से मध्य प्रदेश के छतरपुर कस्बे का निवासी था और फिलहाल वह सूरजपुर में रह रहा था।
उन्होंने बताया कि कपिल सोमवार को संदिग्ध परिस्थितियों में छत से नीचे गिर पड़ा, जिसके पश्चात उसे उपचार के लिए तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। अधिकारी ने बताया कि कपिल ने इलाज के दौरान ही अपना दम तोड़ दिया।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मृतक के घर के आसपास रहने वाले लोगों ने बताया कि वह गंभीर रूप से मानसिक तनाव से पीड़ित था। पुलिस को शक है कपिल ने छत से कूद कर अपनी जान दे दी है।