ठाणे: छात्रा को आत्महत्या के लिए उकसाने पर आरोपी व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज

Spread the love

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में 23 वर्षीय एक छात्रा को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में राजस्थान के जोधपुर निवासी 30 वर्षीय एक व्यक्ति के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पीड़िता राजस्थान की मूल निवासी है और ठाणे जिले के भायंदर इलाके में निवास करती है। वह पंजाब में आरोपी से मिली थी और दोनों की दोस्ती हो गई। वह पंजाब में फार्मेसी पाठ्यक्रम की परीक्षा देने के लिए गई हुई थी।

नवघर पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने छात्रा की और अपनी तस्वीर के साथ छेड़छाड़ करके उसके गले पर मंगलसूत्र की तस्वीर लगा दी थी और दावा किया कि अब दोनों की शादी हो चुकी है।

जिसके पश्चात आरोपी ने उसे ‘ब्लैकमेल’ करना शुरू कर दिया और छात्रा को धमकी भी दी कि अगर लड़की ने उसकी मांग पूरी नहीं की तो वह तस्वीर ऑनलाइन पोस्ट कर देगा। अधिकारी ने कहा कि महिला ने 24 दिसंबर, 2023 को अपने घर पर कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।

अधिकारी ने बताया कि पीड़िता के भाई की शिकायत के आधार पर, पुलिस ने शनिवार को आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.