रांची। मंगलवार को सीसीएल में प्रतिभा को निखारने और उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के साथ नवनियुक्त अधिकारीयों को कम्पनी के विविध कार्यो से परिचित कराने के उद्देश्य से मैनेजमेंट ट्रेनी इंडक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया । अवसर विशेष पर सीसीएल निदेशक (वित्त) पवन कुमार मिश्रा , निदेशक (कार्मिक) हर्ष नाथ मिश्र ,निदेशक (तकनीकी/योजना एवं परियोजना) सतीश झा,निदेशक (तकनीकी/संचालन) हरीश दुहान , मुख्य सतर्कता अधिकारी पंकज कुमार,जीएम (एचआरडी) आर के पांडेय ,जीएम (अधिकारी स्थापना) एस के ठाकुर, जीएम (ऑपरेशन) मेराज अहमद और एचओडी (श्रमशक्ति) श्रीमती कविता गुप्ता एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे। उद्घाटन सत्र में निदेशकगणों ने प्रशिक्षुओं के लिए अमूल्य सलाह दिए एवं अपने कार्यानुभवों को साझा किया ।
आज कुल 12 प्रबंधन प्रशिक्षुओं ने कंपनी में अपने पेशेवर जीवन के यात्रा शुरू की। इनमे एक महिला खनन इंजीनियर भी शामिल थी जो कंपनी के कार्यबल में विविधता और समावेशिता को प्रदर्शित करता है। जीएम (एचआरडी) श्री आर के पांडेय ने कार्यक्रम के आरम्भ में सभी गणमान्य व्यक्तियों और प्रतिभागियों का हार्दिक स्वागत किया।
सत्र के दौरान, निदेशकगणों और मुख्य सतर्कता अधिकारी ने सौंपी गई भूमिकाओं को पूरा करने में समर्पण और ईमानदार प्रयास के महत्व को रेखांकित किया साथ ही प्रशिक्षुओं से अपने अनुभवों को समृद्ध करने के लिए वरीय अधिकारीयों के साथ सक्रिय रूप से जुड़ने का सलाह दिया । इस कार्यक्रम का आयोजन मानव संसाधन विकास विभाग एवं अधिकारी स्थापना विभाग द्वारा किया गया , जिससे प्रशिक्षुओं के लिए कोल इंडिया/सीसीएल में एक प्रभावशाली शुरुआत सुनिश्चित हो ।