बीसीसीएल में धूमधाम के साथ मनाया गया बाबा साहब अंबेडकर का जन्म दिवस

Spread the love

धनबाद।भारत कोकिंग कोल लिमिटेड में दिनांक 14 अप्रैल 2024 को भारत रत्न बाबा साहब डा0 भीमराव अंबेडकर की 133वीं जयंती के अवसर पर एक आयोजन किया गया। कार्यक्रम के आरंभ में कोयला नगर स्थित डॉ. अंबेडकर की आदमकद प्रतिमा स्थल पर एक सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सीएमडी समीरन दत्ता, मुरली कृष्ण रमैय्या निदेशक (कार्मिक) एवं श्री राकेश कुमार सहाय, निदेशक (वित्त), मुख्य सतर्कता अधिकारी अमन राज ने डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस दौरान विभिन्न श्रमिक संगठन तथा सिस्टा के प्रतिनिधियों में संस्थापक आर एस राम, राष्ट्रीय महासचिव राज कुमार कनौजिया, प्रमोद कुमार, अर्जुन पासवान, संजय कुमार मराण्डी, एस एस प्रसाद, सुभाष कुमार सिंह, आदि ने भी बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

 कार्यक्रम में बीसीसीएल मुख्यालय से बिद्युत साहा,  महाप्रबंधक (कार्मिक), दिलीप कुमार बेहरा, महाप्रबंधक (कार्मिक), सुरेन्द्र भूषण विभागाध्यक्ष (प्रशासन), निर्मला किरण विभागाध्यक्ष (कल्याण), ए. के. दुबे महाप्रबंधक (उत्खनन), विभागाध्यक्ष (विधि) कु. श. सिंहा, विभागाध्यक्ष (आई. आर.) मनीष मिश्रा, सहित मुख्यालय के महाप्रबंधक/विभागाध्यक्ष गण एवं अन्य अधिकारी /कर्मचारी उपस्थित रहे। 

इस अवसर पर सीएमडी श्री समीरन दत्ता ने कहा कि बाबा साहब एक कुशल विधिवेत्ता, न्यायाविद, सामाजिक उद्धारक, शिक्षाशास्त्रॉ एवं प्रेरण पुरुष थे। उनके बताये गये मूल सिद्धांतों के आधार पर निर्मित संविधान के अंतर्गक आज हमारा देश दुनिया में सर्वाधिक सफल लोकतंत्र के रूप में जाना जाता है। कार्यक्रम में कोल इण्डिया एससी/एसटी इम्पलाइज एशोसियेशन (सिस्टा) का सराहनीय योगदान रहा। बीसीसीएल के विभिन्न क्षेत्रों से सिस्टा के प्रतिनिधियों ने इस कार्यक्रम में सक्रिय सहभागिता की। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.