भदोही / कार्य योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु जनप्रतिनिधियों से साथ बैठक सांसद डॉ0 रमेश चंद बिंद की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। सर्वप्रथम बैठक में सांसद ने सभी जनप्रतिनिधियों, विभागीय अधिकारियों से कहा कि बैठक के दौरान समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुनकर उनको अमल में लाया जाए और जल्द से जल्द उनका निस्तारण कराया जाए। यदि कोई भी शिकायत हो तो उसे समितियों को गठित कर निपटाने की पहल की जाए, इसके पश्चात भी यदि कोई शिकायत प्राप्त होगी तो सम्बंधित के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। सांसद ने पीडब्ल्यूडी विभाग की समीक्षा के दौरान पीडब्ल्यूडी अधिकारी से जानकारी ली। उन्होंने बताया कि सभी विधानसभाओ में 50-50 सड़कों की स्विकृति की गयी है, जनपद के सभी विधानसभाओं में कुल 140 सड़कों का बरसात के बाद कार्य प्रारंभ किया जाना है। विधायक दीनानाथ भास्कर द्वारा बिजली की समस्याओं व गांव में साफ-सफाई को लेकर सांसद के सामने चिंता व्यक्त की गई। विद्युत विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होंने बताया कि बिजली विभाग द्वारा किसानों को 50000 या उससे अधिक के बिल दे दिए जाते हैं जिसकी उनको समीक्षा करनी चाहिए । विधायक औराई ने विकास खंड अभोली में ख्येखर में नलकूप नंबर 378 बीजी का रिबोर एवं विद्युतीकरण का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया जिससे की आने वाली धान बुआई में किसानों को कोई कठिनाई का सामना न करना पड़े। बैठक में सांसद द्वारा सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जो भी परेशानी व कठिनाइयां विधायकों/जिलाध्यक्ष द्वारा बताई जा रही है उनका जल्द से जल्द निस्तारण करा कर उनको अवगत कराया जाए तथा साथ ही जन कल्याणकारी योजनाओं को लोगों के बीच तक पहुंचाने हेतु पूरा प्रयास किया जाए। विधायक औराई दीनानाथ भास्कर द्वारा अवगत कराया गया कि विद्युत, प्रधानमंत्री आवास, मुख्यमंत्री आवास, सार्वजनिक शौचालय, सामुदायिक शौचालय सहित कोई भी कार्य योजना बनाते समय समस्त अधिकारी जनप्रतिनिधियों से विचार विमर्श अवश्य करें। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने सभी जनप्रतिनिधियों को आश्वासन दिया कि बैठक में दिए गए दिशानिर्देशों को पूर्णतया अनुपालन में लाया जाएगा। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो भी इकाइयों द्वारा कार्य संपादित नहीं किए जा रहे हैं जल्द से जल्द उनको अमल में लाकर कार्य कराया जाए तथा प्रत्येक सूचना उपलब्ध कराई जाए। बैठक में जिलाध्यक्ष विनय कुमार श्रीवास्तव, एवं समस्त जनप्रतिनिधि, मुख्य विकास अधिकारी भानु प्रताप सिंह, अपर जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार मिश्र, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 संतोष कुमार चक, जिला अर्थ संख्या अधिकारी संतोष कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेन्द् नारायण सिंह एवं संबंधित विभागों के समस्त अधिकारीगण उपस्थित रहे! Attachments area