पहले मतदान फिर जलपान
अहरौरा, मिर्जापुर / नगर पालिका परिषद अहरौरा की अधिशासी अधिकारी अमिता सिंह ने शनिवार को नगर पालिका इंटर कालेज अहरौरा के बच्चों के साथ अहरौरा नगर में मतदाता जागरूकता रैली निकाल कर लोगो को जागरूक किया और अपील किया की एक जून को पहले मतदान फिर जलपान का संकल्प लें।
अधिशासी अधिकारी ने नगर वासियों से अपील किया की मिर्जापुर जनपद में एक जून को मतदान होगा इसलिए पहले आप सुबह मतदान करे ताकि जनपद 75 प्रतिशत मतदान के लक्ष्य प्राप्त कर सकें।
ई ओ ने अहरौरा नगर के प्रत्येक बूथ पर अधिक से अधिक मतदान कर जिला निर्वाचन अधिकारी के प्रयास को सफल बनाने की अपील की ।मतदाता जागरूकता रैली में नगर पालिका इंटर कॉलेज अहरौरा के प्रधानाचार्य नंद लाल दिवाकर के साथ ही समस्त शिक्षक एवं छात्र छात्राए उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष ओम प्रकाश केशरी,,मृत्युंजय ,विनोद कुमार सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।