भदोही पुलिस एनकाउंटर: बैंक मित्र से 3 लाख की लूट करने पर आरोपी गिरफ्तार, पुलिस से मुठभेड़ में आरोपी हुआ घायल

Spread the love

भदोही जिले के चौरी थाना क्षेत्र के अनेगपुर मार्ग पर बैंक मित्र से लूट करने के आरोप में पुलिस ने गुरुवार की सुबह मुठभेड़ में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का बदमाश के साथ गोड़ापार, गिरिया के पास मुठभेड़ हुआ। प्रयागराज निवासी बदमाश किसी घटना को अंजाम देने की नियत से आया था।

जानिए पूरा मामला 

चौरी निदुरट्टी निवासी बैंक मित्र ज्युतिलाल पाल बीते 16 मार्च की देर रात चौरी बाजार के कई व्यापारियों से पैसा जमा करा कर बाइक से घर जा रहे थे। उसी दौरान चौरी-अनेगपुर मार्ग पर कब्रिस्तान मोड़ के पास उनके मोबाइल पर फोन आया। अभी वे रुककर बात कर ही रहे थे कि बाइक से जा रहे दो बदमाशों ने उनको धक्का देकर गिरा दिया और रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए। 

पीड़ित के अनुसार बैग में तीन लाख रुपये थे। जिसे वे व्यापारियों से वसूलकर वापस लौट रहे थे। घटना के बाद से ही पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही थी। इस बीच गुरुवार को पुलिस को सूचना मिली कि बैंक मित्र से लूट करने का आरोपी एक बार फिर किसी घटना को अंजाम देने की नियत से पहुंचा है। 

क्षेत्र के गोड़ापार, गिरिया के पास पुलिस ने उसे घेर लिया। खुद को घिरा पाकर उसने पुलिस पर फायर झोंक दी। जवाबी फायरिंग में बदमाश घायल हो गया। पूछताछ में उसने अपना नाम प्रयागराज निवासी अजय गिरी बताया। पुलिस ने उसे नजदीकी चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां उसका इलाज जारी है। 

एएसपी डॉ. तेजबीर सिंह ने बताया कि बैंक मित्र से लूट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.