वाराणसी जिले के लोहता में नई बाजार स्थित चाय की एक दुकान के पास एंटी करप्शन की ट्रैप टीम ने दरोगा आशीष कुमार को 40 हजार रुपये घूस लेते हुए एवं बिचौलिया मासूम अली के साथ गिरफ्तार किया। दोनों के खिलाफ राजातालाब थाने में मुकदमा दर्ज कराकर पुलिस को सौंप दिया गया। गिरफ्तार दारोगा आशीष कुमार मूलरूप से अंबेडकर नगर के गौसपुर का रहने वाला है।
इस पूरे प्रकरण में रहीमपुर निवासी मासूम अली बिचौलिया बना हुआ था। एंटी करप्शन की टीम ने केमिकल लगे 40 हजार रुपये देकर अनीस को दारोगा आशीष को चाय की दुकान के पास बुलाने को कहा था। बिचौलिया मासूम अली के साथ आशीष वहां आया। दारोगा ने जैसे ही रुपये लिए, वैसे ही एंटी करप्शन टीम ने उसे रंगेहाथों पकड़ा।