Kolkata Building Collapse| घटना स्थल पर पहुंची Mamata Banerjee

Spread the love

पश्चिम बंगाल के दक्षिण कोलकाता के मेटियाब्रुज इलाके में 5 मंजिला निर्माणाधीन इमारत गिरने का भीषण हादसा सोमवार को हुआ है। इस हादसे में 2 लोगों को मौत हो गई है जबकि कई अन्य घायल भी हुए है। इस हादसे के बाद घटना स्थल का दौरा करने खुद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी पहुंची है। 

इस निर्माणाधीन इमारत गिरने के बाद ममता बनर्जी ने कहा कि वो इमारत गिरने से बेहद दुखी है। उन्होंने बताया कि अभी राहत और बचाव अभियान जारी है। ममता बनर्जी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया कि “कोलकाता नगर निगम के गार्डन रीच क्षेत्र में एक निर्माणाधीन इमारत के ढहने की घटना के बारे में जानकर दुख हुआ। हमारे मेयर, अग्निशमन मंत्री, सचिव और पुलिस आयुक्त, नागरिक, पुलिस, अग्निशमन और आपदा प्रबंधन अधिकारी और टीमें ( NDRF, KMC और KP टीमें सहित) आपदा को कम करने के लिए पूरी रात साइट पर रहे हैं,”।

उन्होंने कहा कि हम मृतकों के परिजनों और घायल व्यक्तियों के लिए मुआवजा प्रदान करेंगे। हम संकटग्रस्त परिवारों के साथ खड़े हैं और बचाव अभियान जारी रहेगा। पश्चिम बंगाल के अग्निशमन और आपातकालीन सेवा मंत्री सुजीत बोस ने कहा कि बचाव अभियान के तहत अभी 13 लोगों को बचाया गया है। उन्होंने कहा कि एक इमारत ढह गई है। बचाव अभियान के तहत अभी 13 लोगों को बचाया गया है। मलबे में और लोगों के फंसे होने की आशंका है। पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने अपने एक्स हैंडल से पोस्ट किया, “हज़ारी मोल्ला बागान; गार्डन रीच; मेटियाब्रुज़, KMC वार्ड नंबर 134 में एक 5 मंजिला इमारत (अवैध रूप से निर्मित) ढह गई है जो कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम का ‘गढ़’ माना जाता है। 

मुख्य सचिव, गृह सचिव और कोलकाता पुलिस आयुक्त से पश्चिम बंगाल राज्य आपदा प्रबंधन टीम को चल रहे बचाव और राहत अभियान में शामिल करने का आग्रह करते हुए, अधिकारी ने पोस्ट किया, “मुझे संभावित हताहतों के बारे में उन्मत्त कॉल मिल रही हैं। कृपया किसी भी टीम को भेजें जो बचाव में मदद कर सके पीड़ित, चाहे वे अग्निशमन कर्मचारी हों, पुलिस हों या कोई अन्य टीम।”

Leave a Reply

Your email address will not be published.