चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा तय की गई समय सीमा से पहले ही चुनावी पॉइंट से संबंधित डाटा को वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। डाटा वेबसाइट पर अपलोड होते ही सार्वजनिक हो गया है। इसके साथ ही जानकारी भी सामने आ गई है कि चुनाव में सबसे ज्यादा चंदा किस पार्टी को मिला और किस कंपनी ने सबसे अधिक चंदा दिया है। इससे ये भी खुलासा हुआ है कि किस पार्टी को सबसे कम चंदा दिया गया है। बता दें कि यह चुनावी आंकड़े 12 अप्रैल 2019 से लेकर 11 जनवरी 2024 के बीच के है। इस आंकड़े के मुताबिक अलग अलग कंपनियों और व्यक्तियों ने 1000 रुपये से लेकर एक करोड़ रुपये तक के बॉन्ड की खरीददारी की है।
बता दें कि इस बार सबसे अधिक चंदा लॉटरी किंग मार्टिन सेंटियागो (59 साल) ने दिया है। इस कंपनी द्वारा कुल 1368 करोड़ रुपये का चंदा दिया गया है। चंदा दिए जाने की ये कीमत मार्टिन की कंपनी फ्यूचर गेमिंग एंड होटल्स सर्विसेज ने दी है। इन बॉन्ड को कंपनी ने अक्टूबर 2020 से जनवरी 2024 तक के बीच खरीदा था। बता दें कि मार्टिन सेंटियागो की कंपनी के खिलाफ लॉटरी रेगुलेशन एक्ट 1998 के तहत कई मामले दर्ज किए गए है।
बता दें कि फ्यूचर गेमिंग एंड होटल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड का निर्माण 30 दिसंबर 1991 में हुआ था। ये कंपनी देश भर में लॉटरी टिकट बेचती है। इस कंपनी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय कोर्ट में चार्जशीट भी दायर कर चुका है। ये चार्जशीट 23 सितंबर 2023 को लागू की गई थी।
फ्यूचर गेमिंग और होटल्स सर्विसेज के सैंटियागो मार्टिन म्यांमार में एक मजदूर थे, जिनका शुरुआती जीवन कठिनाइयों भरा था। मजदूरी कर कमाए हुए पैसों से ही वो परिवार का भरण पोषण करते थे। मगर बाद में उन्होंने इस कारोबार में इतनी तरक्की हासिल की और उनकी किस्मत बदलती चली गई। उन्होंने वर्ष 1988 में अपना कारोबार शुरु किया, जो कोयंबटूर, कर्नाटक, केरल, सिक्किम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, पंजाब और महाराष्ट्र में भी जोरशोर से फैला। बता दें कि मार्टिन की कंपनी कई बार देश में सर्वाधिक टैक्स देने वाली कंपनी भी बन चुकी है।