सोनभद्र। राबर्ट्सगंज शहर के डीआर ड्रीम्स में श्री श्याम भक्त मंडल द्वारा आयोजित होने वाले बाबा श्याम का छठा वार्षिक महोत्सव से पूर्व नगर में निशान यात्रा निकाली गई। इस दौरान खाटू श्याम के गगन भेदी जयकारों से नगर गुंजायमान हो उठा। बुधवार को निशान यात्रा हनुमान मंदिर बगीची से प्रारम्भ होकर भ्रमण के पश्चात बांके बिहारी जी मंदिर रामलीला मैदान पहुंची। निशान यात्रा के दौरान भक्त खाटू श्याम के जयकारे लगा रहे थे।
यात्रा में शामिल श्याम भक्तों की भीड़ रास्ते भर भक्ति गीतों पर थिरकती रही। श्री श्याम भक्त मंडल रॉबट्र्सगंज की ओर से निकाली गई यात्रा में महिलाओं, बच्चों और पुरुषों की भीड़ रही। यात्रा शुभारम्भ से पूर्व मंदिर में पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना की गई। इस मौके पर समाजसेवी पुनीत जैन, अमित जैन, पवन जैन, राकेश गुप्ता, रवि केजरीवाल, गणेश अग्रवाल, अंकिता केजरीवाल, प्रिया जैन, रितु अग्रवाल, सोनी जैन, सिम्पल सोनी आदि मौजूद रहे।