कालीन है जिसकी पहचान, उसे है लोकतंत्र पर अभिमान-स्वीप नोडल प्रभारी

Spread the love

स्वीप भदोही व युवा फ्रेन्ड फाउंडेशन के तत्वाधान में ‘‘भदोही हाफ मैराथन’’ ‘‘दौड़ेगा भदोही मतदान के लिए’’ का हुआ भव्य व शानदार आयोजन

जि0पं0अध्यक्ष, भाजपा जिलाध्यक्ष, डीएम, एसपी, सीडीओ ने हरी झण्डी दिखाकर ‘‘भदोही हॉफ मैराथन’’ में स्वयं भी दौंडे़

भदोही / आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में शत्-प्रतिशत मतदान के लिए प्रतिबद्ध जनपद भदोही में स्वीफ के अन्तर्गत मतदाताओं को जागरूक करने हेतु स्वीप एवं युवा फ्रेन्ड फाउडेशन द्वारा आयोजित ‘‘भदोही हाफ मैराथन’’ ‘‘दौडे़गा भदोही मतदान के लिए’’ का शुभारम्भ जंगीगंज पुलिस चौकी से मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरूद्ध त्रिपाठी, भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक मिश्रा, जिलाधिकारी गौरांग राठी, पुलिस अधीक्षक डॉ0 मीनाक्षी कात्यायन, स्वीप नोडल प्रभारी/मुख्य विकास अधिकारी यशवंत कुमार सिंह द्वारा संयुक्त रूप से हरी झण्डी दिखाकर रवाना करते हुए स्वयं भी प्रतिभाग किया गया। उपर्युक्त अतिथियों, रजिस्टेªशन कराये 639 धावकों सहित जनपदवासियों ने भी मैराथन में कुछ दूरी तक दौड़कर मतदाताओं को अनिवार्य रूप से मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया।

 21 किलोमीटर की ‘‘भदोही हाफ मैराथन’’ का भव्य व शानदार आयोजन किया गया। जिसमे केन्या, सहित देश के अलग अलग प्रांतों से आए धावकों ने सहभागिता दर्ज किया। आयोजक ‘‘युवा फ्रेन्ड फाउंडेशन’’ के मनीष पाण्डेय ने बताया कि भदोही हाफ मैराथन में रजिस्टर्ड 639 धावकों के साथ जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, मतदाताओं सहित हजारों लोगों ने प्रतिभाग किया।

जिसमे भदोही के ही अजय कुमार बिन्द को प्रथम स्थान आने पर 71 हजार रूपयो, एवं चंदन यादव को दूसरे स्थान पर 41 हजार रूपये और लखनऊ के इस्लाम अली को तीसरे स्थान 21 हजार रूपये, प्रयागराज के अनिल कुमार सिंह को चौथा स्थान पॉचवे स्थान पर उत्तराखण्ड अल्मोडा के आनन्द सिंह, छठवे स्थान पर प्रदूम कुमार निषाद को पॉच-पॉच हजार रूपये, सातवे स्थान से लेकर 21 स्थान तक विजयी धावकों को सांत्वना पुरस्कार एक-एक हजार रूपये सहित मेण्डल, ट्रॉफी कप, शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। विदेशी धावक दसवॉ स्थान प्राप्त केन्या निवासी चेक्रीयोथ एवं तेरहवॉ स्थान प्राप्त डेविड कार्यक्रम में आकर्षण का मुख्य केन्द्र रहे। उन्होंने आयोजन की तारीफ करते हुए सभी से मतदान करने की अपील भी किया।

उल्लेखनीय है कि भदोही जिले में पिछले ग्यारह वर्षाे से अलग-अलग थीम पर हाफ मैराथन का आयोजन युवा फ्रेंड फाउंडेशन और जिला प्रशासन के सहयोग से आयोजित किया जाता रहा है। इस वर्ष का थीम मतदान प्रतिशत को शत्-प्रतिशत करने के लिए ‘‘दौड़ेगा भदोही मतदान के लिए’’ आधारित रहा। भदोही हॉफ मैराथन जिले के जंगीगंज से शुरू होकर जिला स्टेडियम मुसीलॉटपुर पर समाप्त हुआ। मैराथन के निर्धारित पूरे रूट पर प्रशासन द्वारा साफ-सफाई, स्वच्छता आदि को सुनिश्चित किया गया। तो वही पुलिस द्वारा सुरक्षा व शान्ति के साथ मैराथन को सकुशल पूर्ण सम्पन्न कराया गया। मैराथन के पूरे रूट पर जगह-जगह समाजसेवियों, प्रशासन, स्कूली बच्चो, जनमानस द्वारा उत्साहवर्धन करने के साथ ही पेयजल का प्रबन्ध किया गया था। कस्तूरबा गॉधी बालिका विद्यालय एवं रूट पर पड़ने वाले सभी बेसिक स्कूल के छात्र/छात्राओं द्वारा मतदान जागरूकता तख्ती पोस्टर लेकर, धावकों पर पुष्प् वर्षा करते हुए गर्व जोशी के साथ उनका उत्साहवर्धन किया। इस वर्ष मतदान प्रतिशत को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस मैराथन का आयोजन किया गया था।

समापन स्थल मूसीलाटपुर जिला स्टेडियम में जिलाधिकारी ने स्वीप मतदान अंकित तिरंगा गुब्बारों एवं सफेद कबूतर को आकाश में उड़ाकर अधिकाधिक मतदान करने का संदेश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि ‘‘भदोही हॉफ मैराथन’’ का संदेश है कि जनपद के सभी मतदाता उत्साह के साथ लोकसभा में मतदान अवश्य करेंगे। अब-तक जनपद की पहचान कालीन नगरी के रूप में रही है। इस बार शत्-प्रतिशत मतदान कर जनपदवासी लोकतंत्र को मजबूत बनाकर अभिमान करेंगे। जैसे राष्ट्रहित में सभागिता जरूरी है वैसे ही लोकतंत्र में मतदान जरूरी है। जिलाधिकारी ने उपस्थित लोगों को मतदान की शपथ दिलायी।

स्वीप नोडल अधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी यशवंत कुमार सिंह ने कहा कि स्वीप द्वारा आयोजित भदोही हॉफ मैराथन में हजार मतदाताओं ने प्रतिभाग कर यह संदेश दिया कि मजबूत लोकतंत्र में सबकी भागीदारी सुनिश्चित होनी चाहिए। हर एक मत का बड़ा महान है। यही अपने देश की शान है। हम जागरूक मतदाता है, भारत के भाग्य विधाता है।

मतदान विषयक स्लोगन-मेरा वोट मेरी ताकत, शत्-प्रतिशत मतदान, चुनाव का पर्व देश का पर्व, कृषि, पशुपालन विभाग, शिक्षा आदि विभागों द्वारा लगाये गये सेल्फी प्वाइंट पर उपर्युक्त अतिथियों के साथ उपस्थित लोगों ने उत्साह के साथ सेल्फी लेते हुए मतदान करने के प्रति लोगों को जागरूक किया।

कार्यक्रम में युवा फ्रेन्ड फाउंडेशन के सभी सदस्य, उपायुक्त स्वतः रोजगार श्याम जी, उपायुक्त मनरेगा राजा राम, परियोजना निदेशक आदित्य कुमार, जिला विकास अधिकारी ज्ञान प्रकाश, डीपीआरओ संजय कुमार मिश्रा, डीडीएजी डॉ0 अश्वनी कुमार सिंह, बीएसए भूपेन्द्र नारायण सिंह, डीआईओ डॉ0 पंकज कुमार, सहायक क्रीडा अधिकारी अभिज्ञान मालवीय, एथलेटिक एसोसिएशन के पदाधिकारीगण, संजय श्रीवास्तव, गोर्बधन राय, सहित अन्य लोगों ने कार्यक्रम में सक्रिय सहभागिता दर्ज की।

Leave a Reply

Your email address will not be published.