अहरौरा, मिर्जापुर / नगर के पट्टी खुर्द मोहल्ले स्थित राम सुंदर जी के बगीचे में नव दिवसीय श्री राम कथा के आयोजन के पूर्व नगर में कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा नगर के विभिन्न मार्गों पट्टी खुर्द से निकलकर गोला पाण्डेय , टिकरा खंरजा, चौक बाजार, नई बाजार, सत्यानगंज होते हुए पुनः कथा स्थल में विश्राम हुआ ।
जिसके बाद शनिवार सायंकाल से प्रथम दिवस की श्री राम कथा का प्रारंभ अयोध्या से पधारे कथावाचक आशीष महराज बाबू के नेतृत्व में किया गया ।कथा वाचक ने प्रथम दिवस में गौ माता के द्वारा पृथ्वी पर बढ़ रहें अत्याचार को रोकने हेतु भगवान विष्णु से अवतरित होने के लिए निवेदन किया गया यह कथा श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर आयोजित किया गया ।जो राष्ट्रीय स्वयंसेवक व विश्व हिंदू परिषद के तत्वाधान में किया जा रहा है ।