नयी दिल्ली। कांग्रेस नेता उदित राज ने मंगलवार को दावा किया कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) को लेकर कई तरह के प्रश्न एवं संदेह खड़े हो रहे हैं तथा ऐसे में इस मुद्दे पर आगामी 22 फरवरी को विभिन्न संगठनों के लोग प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि मतपत्रों के जरिये मतदान की व्यवस्था बहाल होनी चाहिए। उदित राज ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘ कांग्रेस पार्टी और ‘इंडिया’ गठबंधन के नेता निर्वाचन आयोग से मिलने की कोशिश कर रहे हैं, उन्हें अब तक समय नही दिया गया है। उनका कहना था, ‘‘22 फरवरी को जंतर-मंतर पर EVM के विषय पर धरना-प्रदर्शन शुरू करने का निर्णय लिया गया है।’’ कांग्रेस नेता ने दावा किया, ‘‘EVM पर जनता का भरोसा आज से कम कभी नहीं रहा। ऐसा इसलिए है क्योंकि EVM ब्लैक-बॉक्स है।’’ उन्होंने कहा कि यह जरूरी है कि भारत मतपत्रों की व्यवस्था की ओर लौट आए।