घर के बड़े-बूढ़ों का साया।
जैसे तरू की शीतल छाया।
कोई भी उनका- मोल
कभी जान नही पाया।
लखनऊ/ दादी-दादा का रिश्ता एक ऐसा रिश्ता होता है, जिसके प्रेम से पीढ़ियां फलती-फूलती हैं। दादी-दादा के इसी प्रेम के प्रति आभार व्यक्त के लिए सेंट्रल एकेडमी एल्डिको ग्रीन्स विद्यालय में दिनांक 10 फरवरी, 2024 को ग्रैंडपैरेंट्स डे अत्यंत जोश और उत्साह के साथ मनाया गया । समारोह का शुभारंभ विद्यालय परिसर में मुख्य अतिथि माननीय उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक जी की धर्मपत्नी श्रीमती नम्रता पाठक जी ने सरस्वती जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित तथा पुष्प अर्पित करके किया ।
इस अवसर पर हमारे सम्मानित संगम मिश्रा, सेंट्रल एकेडमी संगठन के संस्थापक, हरीश पाण्डेय निदेशक उत्तर प्रदेश सेंट्रल अकादमी संगठन एवं प्रशासिका महोदया श्रीमती वीना पाण्डेय व समस्त शाखा की प्रधानाचार्यों ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढाई तथा विद्यालय में उपस्थित सभी दादा-दादी व नाना- नानी को हार्दिक शुभकामनाएं दी और हमें उनके साथ संबंधों के महत्व और समर्थन के बारे में अपना विचार सांझा किया ।
विद्यालय में इस वर्ष विशेष उत्सव के रूप में दादा-दादी और नाना- नानी के साथ वक्त गुजारने के लिए विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन किया गया ।यह हमें उन अनमोल लम्हों की याद दिलाता है जो हमारे दादा-दादी और नाना- नानी के साथ बिताए गए पल हैं । सांस्कृतिक कार्यक्रम का आरंभ सरस्वती वंदना के द्वारा किया गया । नर्सरी के छात्रों ने नृत्य के माध्यम से आगंतुकों को दादा-दादी का जीवन में महत्व के संबंध में बताया ।
के. जी. के छात्रों द्वारा कठपुतली नृत्य की अनूठी प्रस्तुतीकरण दी गई जिसे देखकर विद्यालय प्रांगण में उपस्थित सभी गणमान्य अतिथि झूमने को मजबूर हो गए । सम्राटों के सम्राट अशोक के जीवन पर आधारित महानाट्य ‘सम्राट अशोक ‘ को छात्रों द्वारा बड़ी ही सरलता से मंचित किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य सम्राट अशोक के जीवन से था कि वह किस तरह अपने विस्तृत साम्राज्य से बेहतर कुशल प्रशासन तथा बौद्ध धर्म के प्रचार के लिए जाने गए। जोकर नृत्य, राइजिंग स्टार्स, गायन तथा भारत के विभिन्न रंग द्वारा छात्रों ने अपनी प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन किया ।
विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले उत्कृष्ट छात्रों को पुरस्कार वितरण किया गया ।तथा कार्यक्रम की समाप्ति राष्ट्रीय गान के द्वारा किया गया । विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती मितुषी नेगी ने विद्यालय प्रांगण में उपस्थित सभी दादा -दादी , नाना – नानी, अभिभावको,छात्रों,शिक्षकों को हृदय से धन्यवाद दिया ।