आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर किया हवन और प्रसाद वितरण

Spread the love

30 अक्टूबर सन 1990 को चंदौली कार सेवा के लिए अयोध्या जाते समय चंदौली थाने के पुलिस द्वारा मुझे गिरफ्तार कर. बलिया जेल में ले जाकर 10 दिनों तक मुझे कैद कर रखा गया था- संतोष कुमार पाठक 

*अयोध्या में श्री राम का मंदिर बनने से पर्यटन व रोजगार के ढेर सारे रास्ते खुलेंगे- संतोष कुमार पाठक 

 चन्दौली/ आम आदमी पार्टी चंदौली में आज अयोध्या में भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर काम कार्यालय पर हनुमान चालीसा का पाठ हवन और प्रसाद वितरण का कार्यक्रम किया तथा देश के सुख और समृद्धि के लिए मंगल कामनाएं की।

 इस अवसर पर जिला अध्यक्ष संतोष कुमार पाठक ने कहा कि आज भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा अयोध्या के भव्य मंदिर में की जा रही है। यह सभी देशवासियों के लिए बेहद खुशी का विषय है। आम आदमी पार्टी हमेशा से प्रभु श्री राम के पद पर चलते हुए देश के कल्याण के लिए लगातार काम कर रहे है।

संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने कहा कि मैं खुद अयोध्या में 30 अक्टूबर सन 1990 को कर सेवा के लिए जाते हुए चंदौली थाने द्वारा गिरफ्तार किया गया था और मुझे 10 दिनों तक बलिया जेल में रखा गया था । मेरे जैसे लाखों कार सेवकों के संघर्ष का परिणाम है कि अयोध्या में भगवान श्री राम का भव्य मंदिर बन रहा है और आज प्राण प्रतिष्ठा हुई है इससे मैं बेहद खुश हूं । भगवान श्री राम का अयोध्या में भव्य मंदिर बनने से पर्यटन और रोजगार के ढेर सारे अवसर खुलेंगे ।  हम भगवान श्री राम से प्रार्थना करते हैं कि भारत को शिक्षा, स्वास्थ्य सहित हर क्षेत्र में बुलंदियों तक पहुंचाएं ।

इस अवसर पर जिला प्रभारी पल्लवी वर्मा और जिला अध्यक्ष संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने सभी जनपद वासियों को और देशवासियों को बधाई दी और मंगल कामनाएं की। हवन पूजन में जिला प्रभारी पल्लवी वर्मा, जिला अध्यक्ष संतोष कुमार पाठक एडवोकेट, मुगलसराय विधानसभा अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह , जिला सचिव वीरेंद्र यादव, नगर अध्यक्ष रंजीत कुमार ,जिला उपाध्यक्ष ज्ञान पांडेय, सहित ढेर सारे लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.