प्रयागराज। एनटीपीसी ऊंचाहार में विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन कर हिंदी भाषा के प्रचार-प्रसार की ओर एक और कदम बढ़ाया। इन प्रतियोगिताओं में ऑनलाइन प्रश्नोतरी, नारा लेखन तथा लघु कथा लेखन प्रतियोगिताएं शामिल रहीं, जिनमें विभिन्न आयु वर्गों के प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर भाग लेकर हिंदी के प्रति अपनी प्रेम भावना को प्रकट किया।
इस अवसर पर ऊंचाहार परियोजना के परियोजना प्रमुख मनदीप सिंह छाबड़ा ने हिंदी के प्रति अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए कहा कि हिंदी हमारी आत्मा का एक अभिन्न हिस्सा है जो हमें हमारी भारत भूमि से जोड़े रखता है। हिंदी हमारी अपनी भाषा है। हमारे देश के उत्थान में हिंदी का प्रयोग हमेशा से ही उल्लेखनीय रहा है। आज हिंदी केवल भारत की ही नहीं पूरे विश्व की भाषा बन ऊभरकर सामने आ रही है। हमें गर्व है कि विदेशों में भी हिन्दी के पठन-पाठन और व्यवहार की स्वीकार्यता हो गई है।
मानव संसाधन प्रमुख रूमा दे शर्मा ने कहा कि हमारी ऊंचाहार परियोजना राजभाषा की दृष्टि से क क्षेत्र में स्थित है। हम अपनी ओर से सभी कर्मचारियों को प्रेरित करते हैं कि हमारे सभी कर्मचारी गौरवान्वित भावना के साथ हिंदी में काम करें। इस भावना को और अधिक बल देने के लिए हम वर्षभर समर्पित होकर हिंदी में कार्य करने वाले कर्मचारियों को राजभाषा सहयोग सम्मान भी देते हैं। उल्लेखनीय है कि हाल ही में एनटीपीसी ऊंचाहार को गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा भी राजभाषा में उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित किया गया है। जोधपुर, राजस्थान में आयोजित एक समारोह में वरिष्ठ प्रबंधक (राजभाषा) श्रीनिवास शर्मा व महाप्रबंधक (ईंधन प्रबंधन) के डी यादव ने ऊंचाहार परियोजना की ओर से इस पुरस्कार को प्राप्त किया।