माता उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया 

Spread the love

चहनिया, चंदौली । कंपोजिट विद्यालय हृदयपुर विकासखंड चहनिया में माता उन्मुखीकरण कार्यक्रम बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए प्रधानाध्यापक वीरेंद्र सिंह यादव ने बताया कि यह कार्यक्रम विद्यालय में पूर्व प्राथमिक एवं कक्षा एक में अध्यनरत बच्चों के अभिभावकों  माता को बच्चों की प्रतिभा तथा बच्चों की शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक गतिविधियों को निखारने का प्रयास विद्यालय परिवार कर रहा है इसमें आप सभी का सहयोग अपेक्षित है। शिक्षक नंद कुमार शर्मा ने माता उन्मुखीकरण कार्यक्रम पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए बताया की शिक्षक बच्चे और अभिभावक यह तीनों कड़ी जब एक दूसरे से जुड़ती है तो निश्चित ही आपके बच्चे का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित होता है अभिभावकों का दायित्व है कि विद्यालय की गतिविधियों को बच्चों से पूछे और विद्यालय को हर संभव सहयोग प्रदान करें ताकि आपके नौनिहालों का भविष्य बेहतर और सुरक्षित हो सके।

छोटे बच्चों ने राधा कृष्ण का नृत्य करते हुए सबका मन मोह लिया सभी बच्चों ने कविता कहानी से अपना परिचय भी दिया और बड़े ही निर्भीक ढंग से अपनी बात को प्रस्तुत करने का प्रयास सभी ने किया ।

समापन पर प्रधानाध्यापक वीरेंद्र सिंह यादव तथा बृजेश कुमार मिश्रा ने संयुक्त रूप से बच्चों को कापीकलम रबर कटर देकर उनका उत्साह वर्धन किया प्रतीक्षा मौर्य ने सभी बच्चों के अभिभावकों से गुजारिश किया कि आप सभी इन बच्चों के पठन-पाठन तथा गतिविधियों के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए इन्हें घरों में जितने भी वस्तुएं हैं उनके बारे में इन्हें बताएं और भौतिक रूप से इन्हें दिखाएं ताकि इनका ज्ञान स्थाई हो सके इस कार्यक्रम में पूजा सिंह लक्ष्मीकांत त्रिपाठी वंदना चौहान रूबी सिंह मंजू देवी सुशीला देवी राम भजन राम विजय राज रवि आंगनबाड़ी मंजू देवी लखपति देवी तथा सम्मानित माताएं तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published.