जनपदवासियों को लाभ व विभिन्न सुविधाओं के बारे में जागरूक करने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प योजना 

Spread the love

*‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ अभियान के 14वे दिन विशेष वैन के माध्यम से 10  ग्राम पंचायतों में आयोजित हुआ ग्रामीण संवाद कार्यक्रम*

*भदोही / विकसित भारत संकल्प यात्रा के 14वे दिन कुल 10 ग्राम पंचायत में  ग्रामीण संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया l  जिलाधिकारी गौरांग राठी ने बताया कि केन्द्र व राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को जनपद के अंतिम व्यक्ति तक पहुॅचाने एवं जनपदवासियों को उपलब्ध लाभों व विभिन्न सुविधाओं के बारे में जागरूक करने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प योजना विषयक विशेष वैन द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है l 

    मुख्य विकास अधिकारी यशवंत कुमार सिंह ने बताया कि जनपद के समस्त 546 ग्राम पंचायतों व सातों नगरीय निकायों में रूट चार्ट के अनुसार निर्धारित तिथि व समय पर पहुॅचकर प्रचार-प्रसार किया जा रहा l योजनाओं की संतृप्तीकरण के लिए आउटरीच गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने के लिए ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ आधारित विशेष वैन जिलाधिकारी गौरांग राठी के मार्गदर्शन व पयर्वेक्षण में आज 14वे दिन अपने पूर्व आधारित रूट चार्ट के अनुसार खण्ड विकास अधिकारी अभोली इरफान मिर्ज़ा के नेतृत्व मे नवलपुर व दयालपुर,खंड विकास अधिकारी औराई नवीन गुप्ता के नेतृत्व में रामपुर व गरौली, खंड विकास अधिकारी ज्ञानपुर बृजेश नारायण के नेतृत्व में कसीदहl व नत्थईपुर,खंड विकास अधिकारी डीघ धनराज कोटार्य नेतृत्व के नेतृत्व मे ईटहारा ऊपरवार व हरीरामपुर,खंड विकास अधिकारी भदोही विनोद कुमार के नेतृत्व में डोमनपुर व मल्लूपुर ग्राम पंचायत में कार्यक्रम आयोजित किये गये। जिसमें जनप्रतिनिधियों के साथ ग्रामीणों द्वारा वैन पर पुष्प वर्षा करते हुए विकसित भारत संकल्प की प्रतिज्ञा ली गयी।    

      जनपद में ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ के रूट चार्ट/कार्यक्रम के क्रम में खण्ड विकास अधिकारी अभोली, औराई, भदोही,डीघ, ज्ञानपुर के नेतृत्व मे कुल 10 ग्राम पंचायत में विशेष वैन द्वारा ग्रामीण संवाद यात्रा कार्यक्रम के अन्तर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये।  

इसी तरह खण्ड विकास अधिकारी व जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में  आज कुल 05 विकास खण्ड के ग्राम पंचायतों में ग्रामवासियों ने सूचना, शिक्षा व संचार विषयक विशेष वैन के आगमन पर स्वागत करते हुए पुष्प वर्षा किया गया। खण्ड विकास अधिकारी व जनप्रतिनिधिगणों की उपस्थित ग्रामवासियों को पंचप्रण की शपथ दिलाई। इस अवसर पर मा0 प्रधानमंत्री जी का रिकार्ड किया गया वीडियों संदेश एवं विकसित भारत के लिए संकल्प वीडियों का प्रसारण उपस्थित लोगों ने देखा व आत्मसात किया। विभिन्न योजनाओं के सफल लाभार्थियों ने ‘‘मेरी कहानी, मेरी जुबानी’’ कार्यक्रम के अन्तर्गत अपने अनुभव साझा करते हुए दूसरे लोगों को प्रेरित किया।

स्वास्थ्य विभाग के अन्तर्गत स्टॉल के माध्यम से चिकित्सा परीक्षण एवं आयुष्मान कार्ड वितरण किया गया। पशुपालन विभाग के स्टॉल के अन्तर्गत पशुओं सामयिक टीकाकरण व रोगों के बारे में कृषकों को जागरूक किया गया। आपूर्ति एवं विपणन विभाग के स्टॉल के अन्तर्गत पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गतन निःशुल्क राशन एवं पीएम उज्ज्वला योजना पर प्रकाश डाला गया। उन्होंने शासनादेश का अनुपालन करते हुए पॉच प्रकार के स्टॉल-पेंशन योजनाओं, स्वास्थ्य सेवाओं, कृषि स्टॉल, स्वयं सहायता समूह स्टॉल, बैकिंग क्षेत्र के स्टॉल को सम्बन्धित जिलास्तरीय अधिकारियों को सुनिश्चित किये जाने का निर्देश दिया। नेहरू युवा केन्द्र के युवक मंगलदल एवं पुलिस कर्मियों के द्वारा ग्रामीण संवाद रथ यात्रा को सकुशल व शान्तिपूर्वक संचालित करने में सहयोग प्रदान किया गया।    

पूर्व निर्धारित तिथि व समय जनप्रतिनिधियों, ग्राम प्रधान, सचिव, ग्रामीण समिति के सदस्यों, ग्रामवासियों की उपस्थिति में  विशेष एलईडी वैन द्वारा मा0 प्रधानमंत्री जी का रिकार्ड किया गया संदेश विकसित भारत के लिए संकल्प वीडियो, प्रांरभिक फिल्म प्रसारण, मेरी कहानी मेरी जुबानी, योजनाओं के सफल लाभार्थी अपने अनुभव साझा कर रहे है। कार्यक्रम में समस्त खण्ड विकास अधिकारी , सम्बन्धित समस्त सहायक विकास अधिकारी, ग्रामीण समिति के सभी सदस्य, ग्राम प्रधान, जनप्रतिनिधिगण, ग्रामवासी सहित समस्त सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.