*सीईपीसी में भारत टेक्स रोड शो में जुटेंगे 300 निर्यातक*
*26 से 29 फरवरी 2024 में दिल्ली में लगने वाले ‘‘भारत टेक्स 2024’’ का सीईपीसी द्वारा किया जा रहा है व्यापक प्रचार-प्रसार*
*”भारत टेक्स 2024″ के अंर्तगत आयोजित होने वाले कारपेट एक्सपो में भागीदारी के लिए आमंत्रित- सीईपीसी अध्यक्ष कैप्टन मुकेश कुमार गोम्बर*
भदोही / भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय की ओर से 26 से 29 फरवरी 2024 में लगने वाले “भारत टैक्स 2024” ग्लोबल टेक्सटाईल नई दिल्ली, के सफल क्रियान्वयन व प्रचार-प्रसार के क्रम में जनपद भदोही में कालीन निर्यात सवर्धन परिषद के क्षेत्रीय केन्द्र में 5 दिसम्बर को अपराह्न 02 से 04 बजे तक भारत टेक्स रोड शो का आयोजन किया जायेगा। जिसमें लगभग कार्पेट वेल्ट से लगभग 300 निर्यातक जुटेंगे।इसके आयोजन में वाणिज्य मंत्रालय, वस्त्र मंत्रालय, सूक्ष्म एवं लघु मध्यम व निर्यात प्रोत्साहन मंत्रालय सहित विभिन्न विभागों के सहयोग व समन्वय रहेगा। जिसमें सम्बन्धित विभागों के उच्चाधिकारियों सहित जनपद के जिलाधिकारी व सम्बन्धित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहेंगे।
सीईपीसी के कार्यकारी निदेशक सहसचिव डॉ. स्मिता नगरकोटी ने जानकारी देते हुए बताया कि ‘‘भारत टेक्स 2024’’ दुनिया का सबसे बड़ा मेला का आयोजन राजधानी नई दिल्ली के भारत मण्डपम, यशोभूमि आदि में किया जायेगा। जो भारतीय निर्यातकों को एक वैदेशिक मंच प्रदान करेंगा। जिससे भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी। इसमें देश में निर्मित फाइबर, यार्न, फैब्रिक, मेड-अप, होम टेक्सटाइल, नवीन तकनीति उत्पादों की प्रदर्शनी की जायेगी। जिसमें कालीन नगरी भदोही के निर्यातकों को भी आमंत्रित किया गया है। जिससे कालीन नगरी की सांस्कृतिक विरासत व वैभव का शानदार प्रदर्शन 2024 के माध्यम से वैश्विक स्तर पर प्रकाशित हो।
5 दिसंबर लो भदोही के सीईपीसी के आयोजित होने वाले भारत टेक्स रोड शो में जनपद के लगभग 300 निर्यातक जुटेंगे । कामर्स व वस्त्र मंत्रालय के अन्तर्गत आने वाले लगभग 11 उप विभागों द्वारा निर्यातकों के साथ सहयोग व समन्वय स्थापित करते हुए बढ़ती अर्थव्यवस्था पर बल दिया जायेगा।
सीईपीसी अध्यक्ष कैप्टन मुकेश कुमार गोम्बर ने कहा कि कालीन निर्यात संबर्धन परिषद को विश्व के सबसे बड़े भारत टेक्स 2024 नामक मेगा टेक्सटाइल शो के तहत आयोजित होने वाले कारपेट एक्सपो में भागीदारी के लिए आमंत्रित करते हुए खुशी हो रही है। भारत टेक्स 2024 का आयोजन सभी कपड़ा निर्यात संवर्धन परिषदों के एक संघ के सहयोग से किया जाएगा। यह एक्सपो कपड़ा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा 26-29 फरवरी, 2024 तक यशोभूमि’ इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर (आईआईसीसी), द्वारका, नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा।
परिषद के अध्यक्ष कैप्टन मुकेश कुमार गोम्बर ने कहा कि भारत टेक्स 2024 एक मेगा टेक्सटाइल प्रदर्शनी है, और यह नई दिल्ली में आयोजित होने वाला दुनिया का सबसे बड़ा टेक्सटाइल शो होने जा रहा है। प्रदर्शनी क्षेत्र के संदर्भ में इस मेगा इवेंट की परिकल्पना दुनिया के सबसे बड़े कालीन मेले के रूप में की गई है, जो एक ही छत के नीचे संपूर्ण मूल्य श्रृंखला में कालीन उत्पादों के विश्वसनीय आपूर्तिकर्ता के रूप में भारत की क्षमताओं को प्रदर्शित करता है। 40 से अधिक देशों के 2,00,000 वर्ग मीटर के सकल क्षेत्र में फैले 3,500 से अधिक प्रदर्शकों की प्रदर्शनी के अलावा, इस कार्यक्रम में ज्ञान सत्र, सम्मेलन, सीईओ गोलमेज सम्मेलन के साथ-साथ बी2बी और जी2जी बैठकें भी शामिल होंगी। डिजाइनर के साथ-साथ ब्रांड प्रदर्शनियां, फैशन शो, स्थिरता कार्यशालाएं और विशेषज्ञ वार्ता इस आयोजन के अन्य मुख्य आकर्षण होंगे। इस आयोजन में भारत और विदेशों दोनों से प्रदर्शक भाग लेंगे। प्रदर्शनी देखने के लिए विदेशी और घरेलू खरीदारों को भी आमंत्रित किया जा रहा है।
परिषद के अध्यक्ष ने कहा की इस एक्सपो मूल्य पहले 8000/- वर्ग मीटर था, लेकिन परिषद् के अथक प्रयास से अब इसको 8000/- से घटाकर 5000 प्रति वर्ग मीटर करा दिया है, मूल्य कम होने से छोटे एवं मझोले निर्यातको को इसका लाभ मिलेगा और बुकिंग की संख्या में बढ़ोत्तरी होगी।