मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चहनियां में सम्पन्न 

Spread the love

 चन्दौली / मतदाता पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी के निर्देशानुसार सचिन कुमार सिंह एडु लीडर ग्रुप जिला संयोजक चंदौली के नेतृत्व में कंपोजिट विद्यालय नादी चहनियां चंदौली गांव के युवा वर्ग  को मतदाता बनने के लिए जागरूक किया गया।

 इंचार्ज प्रधानाध्यापक अशोक कुमार सिंह यादव ने बताया कि आपके जितने भी परिवार के सदस्य 18 वर्ष की आयु से ऊपर के है इस मतदाता पुनरीक्षण  अभियान में मतदाता बनने के लिए अपना नाम मतदाता सूची में जरूर दर्ज करना सुनिश्चित करें।

 सचिन कुमार सिंह स्वीप प्रभारी एडुलिडर ग्रुप  ने डिजिटल माध्यम से बच्चों को मतदाता बनने के लिए जागरुक करते हुए सभी को तकनीकी रूप से दक्ष किया।पदाविहीत अधिकारी दिलशाद अहमद ने कहा कि इस अभियान में बढ़-चढ़कर आप सभी अपना फर्ज निभाएं। ब्लॉक कर्मचारी सकील अहमद  ने  युवा वर्ग  को मतदान के अधिकार को संक्षिप्त रूप से बताते हुए कहा आपका एक-एक मत इस राष्ट्र के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान देगा,इसलिए आप सभी अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाने का कार्य करें तथा अपने सहयोगी ,अपने परिवार के सभी सदस्यों का इस मतदाता सूची में नाम जुड़वाने का कार्य करके लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपना योगदान दे। इस अवसर पर बीएलओ, सहायक अध्यापक सलमा शाहीन, अजीम अहमद रसोईया संघ के जिला अध्यक्ष शिववृत यादव एवं आम जन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.